ETV Bharat / state

धनबाद: अतिक्रमण के खिलाफ बीसीसीएल ने दिया नोटिस, विरोध में लोगों ने फूंका बीसीसीएल प्रबंधन का पुतला

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:29 PM IST

धनबाद जिले में शनिवार को बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया. बीसीसीएल के नोटिस के विरोध में लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन का पुतला फूंका और फैसला वापस लेने की मांग की.

people protested against bccl management
बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के सबसे बड़ी श्रमिक कॉलोनी जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा है. इसी अतिक्रमण को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जगहों को खाली करने का आदेश दिया है, जिसके बाद भूली के लोगों ने एकजुट होकर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ शनिवार को मोर्चा खोल दिया और बीसीसीएल प्रबंधन का पुतला फूंका. लोगों का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन इस फैसले को वापस ले, क्योंकि यह लोगों के रोजी-रोटी से जुड़ा हुआ मामला है.

देखें पूरी खबर

बीसीसीएल प्रबंधन के 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश
बीसीसीएल प्रबंधन ने अतिक्रमण कर बनाए गए खटाल, दुकान, झुग्गी झोपड़ी आदि को 24 घंटे के अंदर हटाने का आदेश दिया है. लोगों का कहना है कि कोरोना कहर के बाद बहुत सारे लोग बाहर से वापस लौटे हैं और किसी तरह दुकान कर अपना रोजी-रोटी चला रहे हैं. ऐसे में अगर बीसीसीएल प्रबंधन दुकानों को अगर हटा देता है तो लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. लोगों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन अगर इस फैसले को वापस नहीं लेता है तो इसका भूली के सभी लोग एकजुट होकर विरोध करेंगे, उग्र आंदोलन भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: हड़ताल पर गए भारत पेट्रोलियम के चालक, पंपों पर पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति बाधित होने का खतरा

बीसीसीएल प्रबंधन का पुतला फूंका
वहीं भारी संख्या में खटाल संचालक, दुकानदार, झुग्गी झोपड़ी वाले लोग सभी एकजुट होकर बीसीसीएल प्रबंधन का पुतला फूंका और जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द इसे लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो. लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन से जल्द से जल्द इस फरमान को वापस लेने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.