ETV Bharat / state

'पापा बाहर मत जाओ, वरना कोयला चोर गोली से उड़ा देंगे', डर के साए में जीने को मजबूर ग्रामीण, सरकार और प्रशासन से लगा रहे गुहार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 7:26 PM IST

धनबाद के पारजोरिया बस्ती के लोग इन दिनों कोयला चोरों के आतंक के साये में जीने के मजबूर हैं. आए दिन गोलीबारी और बमबाजी की घटना से लोगों को अपनी जान की चिंता सताने लगी है.

coal mafia in Dhanbad
coal mafia in Dhanbad

आम लोगों से बात करते संवाददाता नरेंद्र कुमार निषाद

धनबाद: जिले के महुदा के भाटडीह ओपी क्षेत्र के पारजोरिया बस्ती के रहने वाले ग्रामीण इन दोनों भय और दहशत में जिंदगी जीने को विवश हैं. उन्हें अपनी जान की चिंता सता रही है. उन्हें कोयला चोरों के डर है. इस इलाके के लोगों के बच्चे तक उन्हें घर से निकलने रोकते हैं. बच्चे कहते हैं कि 'पापा घर से बाहर मत जाओ, वरना कोयला चोर गोली से उड़ा देंगे'. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी व्यथा सुनाई है.

यह भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में ग्रामीणों के धरनास्थल के पास बमबाजी और फायरिंग, कोयले के अवैध उत्खनन के खिलाफ धरना दे रहे हैं लोग

ग्रामीणों का कहना है कि अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए हमने आंदोलन किया. लेकिन बदले में कोयला चोरों ने हमारे आंदोलन को कुचलने के लिए हम पर बमबाजी और गोलीबारी की. हमारे बच्चे घर से निकलने के लिए अब मना करते हैं. बच्चे कहते हैं कि पापा घर से बाहर सड़क पर मत जाओ, नहीं तो कोयला चोर गोली से उड़ा देंगे. बच्चों की इस तरह की बात सुनकर उनके माता-पिता की आंखें भर आती हैं.

खुलेआम हो रहा अवैध उत्खनन: लोगों ने बताया कि खुलेआम अवैध उत्खनन किया जा रहा है. गलत तरीके से खनन के कारण बारिश का सारा पानी जमीन के अंदर चला जाता है. जिस कारण खेतों में पानी नहीं ठहर पाता है. अगर खेती नहीं होगी तो हमारे परिवार का भरण पोषण कैसे हो सकेगा. हमें अंदर ही अंदर चिंता सता रही है. आने वाले दिनों में भू धंसान जैसी घटना से भी मन आशंकित रहता है.

महिलाओं का कहना है कि गोलीबारी और बमबाजी की घटना सड़क पर हुई. हमें डर लगता है कि कोयला चोर गांव में घुसकर बमबाजी और गोलीबारी की घटना फिर से दोहरा सकते हैं. महिलाओं ने कहा कि कोयला चोरी उन लोगों का धंधा है. अपना धंधा कायम रखने के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं. महिलाओं ने बताया कि पूर्व में बीसीसीएल के द्वारा अंडर ग्राउंड माइंस के जरिए नागदा कोलियरी के आसपास के इलाकों से कोयला की निकासी की गई. अब कोयला चोरों के द्वारा अवैध उत्खनन कर कोयला निकाला जा रहा है. इससे नीचे की जमीन पूरी तरह से खोखली हो जाएगी. इससे भू धंसान का खतरा भी मंडरा रहा है. ग्रामीणों ने सरकार से अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस के तरफ से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है.

ग्रामीणों के धरना स्थल पर की गई फायरिंग: बता दें कि पिछले तीन दिनों से ग्रामीण पारजोरिया सड़क पर धरना देकर आंदोलन कर रहे थे. ग्रामीणों के द्वारा अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी. शुक्रवार की रात करीब 2:00 से 3:00 बजे के बीच कोयला चोर धरना स्थल पर पहुंच गए. कोयला चोरों ने कई राउंड फायरिंग और बमबाजी की. मौके से पुलिस ने तीन जिंदा बम और सात कारतूस के अलावा एक पिस्टल भी बरामद किया है.

पुलिस ने अवैध उत्खनन से किया इनकार: वहीं इस मामले में भाटडीह ओपी प्रभारी सौरभ चौबे का कहना है कि इलाके में कोई भी अवैध उत्खनन नहीं चल रहा है. ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है. वहीं उन्होंने ग्रामीणों द्वारा तीन दिनों से धरना दिए जाने को लेकर कहा कि उनके द्वारा धरना की सूचना नहीं दी गई थी. सूचना दी जाती तो निश्चित रूप से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाती. लेकिन रात में धरना के दौरान यह घटना घटी है. उन्होंने कहा कि बमबाजी और गोलीबारी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दस से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 26, 2023, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.