ETV Bharat / state

धनबाद: त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक, जुलूस या अखाड़ों पर रोक

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 2:17 PM IST

रामनवमी और रमजान को लेकर धनबाद के कुमारधुबी ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. इसको लेकर ओपी प्रभारी पुरषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर जुलूस या अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा.

peace committee meeting held for festivals in dhanbad
त्योहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

धनबाद: रामनवमी और रमजान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाने को लेकर कुमारधुबी ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए. बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार रखे, साथ ही सरकारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए पर्व मनाने की बात कही.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- योजना भवन की तीसरी मंजिल पर लगी अचानक आग, विभाग के महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक

त्योहारों में गाइडलाइंस की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

ओपी प्रभारी पुरषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर जुलूस या अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा. लोग अपने-अपने घरों में ही पूजा करें, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने रमजान को लेकर कहा कि मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद या ईदगाह में नमाज पढ़ते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सरकार की ओर जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाएं. कोई भी गाइडलाइंस की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.