ETV Bharat / state

Shopkeepers Protest in Dhanbad: फुटपाथ दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन, रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध, पुलिस के साथ नोक-झोंक

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 2:14 PM IST

धनबाद में फुटपाथ दुकानदारों का प्रदर्शन हो रहा है. इन दुकानदारों की ओर से रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में दुकानदार जमा होकर रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. ये सभी रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे हैं.

pavement shopkeepers protest against railway to remove encroachment in Dhanbad
धनबाद में रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के फुटपाथ दुकानदारों का प्रदर्शन

देखें वीडियो

धनबाद: शहर के स्टेशन रोड स्थित 250 दुकानों को पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने की घोषणा रेल प्रशासन ने की थी. शनिवार को रेलवे प्रशासन की टीम आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को लेकर दूकानों को हटाने पहुंची. जिसका स्थानीय दुकानदारों ने जमकर विरोध किया. लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर यातायात बाधित कर दी. आरपीएफ के पुलिस जवानों के साथ दुकानदारों की नोक झोंक भी हुई. थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया.

इसे भी पढ़ें- Bulldozer on Encroachment: रेलवे ने तोड़ा गरीबों का आशियाना, महिलाओं ने कहा- मोदी जी हम बच्चों को कहां बनाकर खिलाएं आपका अनाज

हालांकि, आरपीएफ के द्वारा सख्ती बरते जाने के बाद दुकानदार शांत हुए. जेसीबी के जरिया दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई चली. फुटपाथ दुकानदारों का नेतृत्व करने वाले श्यामल मजूमदार ने बताया कि अप्रैल तक समय दुकानदारों को रेलवे प्रशासन की ओर से देना चाहिए था. अप्रैल महीने में दुकानें शिफ्ट कराने की बात चल रही थी. इसी बीच यह कार्रवाई की गई, जिसके कारण दुकानदारो में आक्रोश है.

धनबाद में रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की घोषणा के बाद से ही यहां के फुटपाथ दुकानदारों ने आक्रोश व्याप्त है. सभी दुकानदार सड़क पर उतरकर आंदोलन शुरू कर दी है. सड़क पर टायर जलाकर रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और उनके विरोध में प्रदर्शन किया गया. इन दुकानदारों ने धनबाद रेलवे स्टेशन की सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान कई फुटपाथ दुकानदारों ने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की भी कोशिश की. इस प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में रेल पुलिस और आरपीएफ के जवान मौके पर तैनात किए गए हैं.

अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे की ओर से लिए गए फैसले को लेकर फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि रेलवे प्रशाशन उन लोगों के साथ अन्याय कर रही है, जिस स्थान से हटाने की बात रेल प्रशासन कर रहे वह सड़क जमीन जिला प्रशासन की है. रेलवे के दफ्तर में हुई सांसदों की बैठक में यह बात स्पष्ट कर दिया गया था. एसडीएम की अगुवाई में इसकी मापी भी कराई गयी थी. इसके बाउजूद रेलवे अचानक से फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने की कोशिश कर रही है, जिसका वो सभी विरोध कर रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि रेलवे इस जमीन पर लगभग 250 दुकानदार 50 साल से इस स्थान पर दुकान लगाकर अपनी रोजी रोटी चला रहे है.

शहर के स्टेशन रोड स्थित लगभग 250 फुटपाथ दुकानदारों को हटाने की घोषणा रेलवे प्रबंधन ने किया है. स्टेशन रोड स्थित सड़क, जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर रेलवे प्रबंधन ने एनाउंसमेंट बीते दिन किया था. दुकानदारों ने रेलवे के फैसले का पुरजोर विरोध करते हुए शनिवार को सड़क पर उतर गये. सड़क को अवरुद्ध कर रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया. सड़क के बीच टायर जलाकर वो विरोध जताते रहे. वहीं कुछ दुकानदार रेलवे प्रशासन का विरोध करते हुए खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर अपना आक्रोश जताया और आत्मदाह करने की चेतावनी दी.

Last Updated :Feb 25, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.