ETV Bharat / state

धनबाद में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का फरमान, कांग्रेस नेता बोले-हटाना है तो अतिक्रमणकारियों की व्यवस्था करें

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 2:24 PM IST

धनबाद जिले में प्रस्तावित आरओबी निर्माण को लेकर रेल प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसके लिए वासेपुर इलाके में रेलवे ट्रैक के निकट कई दशकों से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए रेलवे ने 1 सप्ताह के अंदर जमीन खाली करने का फरमान सुनाया है. लेकिन इसको लेकर अतिक्रमणकारी आक्रोशित हो उठे हैं. अतिक्रमणकारियों के पक्ष में कांग्रेस नेता भी उतर आए हैं. उनका कहना है कि प्रशासन इनकी वैकल्पिक व्यवस्था करे तभी अतिक्रमण हटाने दिया जाएगा.

order-to-remove-encroachment-on-railway-land-in-dhanbad
धनबाद में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का फरमान

धनबाद:जिले में प्रस्तावित आरओबी निर्माण को लेकर रेल प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसके लिए वासेपुर इलाके में रेलवे ट्रैक के निकट कई दशकों से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी के तहत रेलवे की जमीन पर घर बनाकर रह रहे दर्जनों लोगों को 1 सप्ताह के अंदर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है. जिससे अतिक्रमणकारी आक्रोशित हो उठे हैं.

ये भी पढ़ें-जेएमएम महाधिवेशन में शिबू सोरेन की बहू को नहीं मिली पहली पंक्ति में जगह, सीता सोरेन बोलीं- यह समझने की बात है

इसको लेकर शनिवार शाम वासेपुर में बैठक हुई. इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई पार्टी के नेता भी पहुंचे. जहां रेल प्रबंधन की ओर से दिए गए नोटिस के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद कांग्रेस नेता शमशेर आलम एवं मासस नेता रुस्तम अंसारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी स्थिति में यहां रह रहे लोगों के लिए रेलवे वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता है, इस जगह को अतिक्रमण मुक्त नहीं करने दिया जाएगा और इसके लिए जो भी आंदोलन करने की जरूरत है वह हम करेंगे.

देखें पूरी खबर

अतिक्रमण हटाने नहीं दिया जाएगा

स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग 70 साल से लोग यहां पर रह रहे हैं और अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं. ऐसे में इस ठंड के समय में बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के लोग कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि विकास का कार्य होना चाहिए यह भी जरूरी है लेकिन रेलवे हमारा भी ध्यान देखे. उन्होंने कहा कि जो भी लोग यहां से विस्थापित होंगे उनका भी ख्याल जिला प्रशासन को रखना होगा. विस्थापितों को बगैर कोई वैकल्पिक व्यवस्था दिए यहां पर अतिक्रमण नहीं हटाने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.