ETV Bharat / state

धनबाद में हाथी ने एक महिला की ली जान, परिवार में मातम

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 12:23 PM IST

one-woman-died-due-to-elephant-attack-in-dhanbad
हाथी के हमले में महिला की मौत

07:37 April 08

हाथी के हमले में महिला की मौत

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछीआरा गांव में दर्दनाक घटना घटी. हाथी के कुचलने से एक लगभग 30 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वन विभाग और मनियाडीह थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में महुआ चुनने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचला, महिला ने तोड़ा दम


गांव की रहने वाली अजमेरून बीवी अहले सुबह महुआ चुनने के लिए गई हुई थी. ठीक उसी समय हाथी ने महिला के ऊपर हमला बोल दिया. जिसके बाद महिला को अपनी जान बचाने तक का मौका भी नहीं मिल सका. घटना स्थल पर ही हाथी ने कुचलकर महिला को मार डाला. घटना के बाद ग्रामीणों ने हाथी को वहां से खदेड़ दिया साथ ही घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी.

मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वन पदाधिकारी विनोद ठाकुर ने बताया कि महिला के परिजनों को तत्काल मुआवजा के तौर पर 25 हजार नगद और मुआवजा के तौर पर टोटल 4 लाख दिए जाएंगे. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि महिला के 5 छोटे-छोटे बच्चे हैं, एक बच्ची मात्र 3 माह की है. इन सभी को देखते हुए पोस्टमार्टम के समय नगद एक लाख और टोटल 10 लाख मुआवजे के तौर पर और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. मृतक का पति अलाउद्दीन अंसारी मजदूरी का काम करता है.


घटना की सूचना पाकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने आगे इस प्रकार की घटना नहीं हो, इसके लिए कारगर कदम उठाने की भी बात कही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.