ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला दामोदर नदी में बही, पैर की गंदगी धोते वक्त हुआ हादसा

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 2:06 PM IST

धनबाद के सूर्य मंदिर के पास एक बुजुर्ग बह गई. उसका शव पाथरडीह थाना क्षेत्र के न्यू मोती नगर बालू प्लांट पलटुन के पास दामोदर नदी में मिला है.

old-woman-drowned-in-damodar-river-near-surya-mandir-ghat-in-dhanbad
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला दामोदर नदी में बही

धनबादः सुदामडीह-भोजूडीह नया पुल स्थित सूर्य मंदिर घाट के पास टहल रही 70 वर्षीय महिला सुखिया बानो नदी की तेज धार में बह गई. बुजुर्ग का शव सेल चासनाला के सेंड प्लांट पलटुन के पास दामोदर नदी में मिला है.

ये भी पढ़ें-पत्नी की मौत का गम सह नहीं पाया बुजुर्ग, जलती चिता पर कूदकर दी जान


बुजुर्ग के दामाद शाहनवाज ने बताया कि लगभग 5 साल से मेरी सास मेरे साथ ही रह रही थी. बीमार होने से उसकी दवा चल रही थी. बृहस्पतिवार अल सुबह करीब 5:30 बजे वह करीब मॉर्निंग वाक के लिए निकली थी. इसी दौरान बुजुर्ग के पैर गंदगी लग गई तो वह पुल के नीचे उतरकर पैर धोने चली गई.

देखें पूरी खबर

इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई और बहने लगी. महिला को नदी में बहते स्थानीय लोगों ने देखा तो उसे बचाने के लिए शोर मचाया. लेकिन तेज धार में महिला बह गई. महिला का शव पाथरडीह थाना क्षेत्र के न्यू मोती नगर बालू प्लांट पलटुन के पास मिला है.

शाहनवाज ने बताया कि महिला को स्थानीय लोगों ने दामोदर नदी में बहते देखा तो इसकी सूचना दी. इसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे. सूचना पर सुदामडीह पुलिस और पाथरडीह पुलिस भी पहुंचे और शव को नदी से निकलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.


पोस्टमार्टम होगा

इस संबंध में सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा कि महिला दामोदर नदी में पैर धोने गई थी. इस दौरान पैर फिसलने से वह बह गई. बाद में न्यू मोती नगर पलटन के पास शव देखा गया, जिसको हम लोगों ने निकलवा लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं.

Last Updated : Aug 26, 2021, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.