ETV Bharat / state

धनबादः पीएमसीएच में 5 साल बाद भी नहीं शुरू हुई माइनर ओटी, मरीजों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 2:03 PM IST

धनबाद पीएमसीएच में अव्यवस्था की लंबी लिस्ट है. अस्पताल के इमरजेंसी में बने माइनर ओटी को पिछले 5 सालों में शुरू नहीं किया जा सका है. जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है.

बंद पड़ा माइनर ओटी

धनबाद: कोयलांचल का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच अपने कारनामों के लिए हमेशा ही फेमस रहता है. यह अस्पताल अपने बढ़िया कामों के लिए नहीं बल्कि अपने गलत कारनामों के लिए सुर्खियों में बना रहता है. अस्पताल के इमरजेंसी में बने माइनर ओटी की शुरुआत लगभग 5 साल बाद भी नहीं हो पायी है. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि लगभग 5 साल पहले इमरजेंसी विभाग के लिए पीएमसीएच धनबाद में अलग से भवन का निर्माण करवाया गया था. उसी के ठीक अंदर OT की भी व्यवस्था की गई थी. जिसके लिए कई बड़े-बड़े मशीन भी खरीदे गए थे. उन मशीनों को भी उस OT के अंदर रखा गया है, लेकिन इतने दिनों बाद भी अभी तक वहां पर ओटी का काम शुरू भी नहीं हो पाया है. ओटी के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ है. 5 साल बीत जाने के बाद भी इसका शुरू नहीं हो पाना, अपने आप में गंभीर सवाल है कि कौन सी ऐसी खामियां थी, जिन्हें 5 सालों में भी दूर नहीं किया जा सका.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में दो हाई प्रोफाइल मामला, लेकिन नहीं दर्ज हुआ थाने में केस

हालांकि जब इस मामले में पीएमसीएच अधीक्षक एच के सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है, वहां पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है और जल्द ही उसे दुरुस्त कर ओटी को चालू करवा लिया जाएगा.

Intro:धनबाद :कोयलांचल धनबाद का सबसे बड़ा अस्पताल अपने कारनामों के लिए हमेशा ही फेमस रहता है. अगर यह कहा जाए कि पीएमसीएच हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहना चाहता है तो गलत नहीं होगा, लेकिन यह अस्पताल अपने बढ़िया कामों के लिए नहीं बल्कि अपने गलत कारगुजारीओं के लिए मीडिया की सुर्खियां बना रहता है. अस्पताल के इमरजेंसी में बनाया गया माइनर ओटी लगभग 5 सालों में भी शुरू नहीं हो पाया है. जिससे मरीजों को भारी परेशानी हो रही है.


Body:गौरतलब है कि लगभग 5 साल पहले इमरजेंसी विभाग के लिए पीएमसीएच धनबाद में अलग से भवन का निर्माण करवाया गया था. उसी के ठीक अंदर OT की भी व्यवस्था की गई थी. जिसके लिए कई बड़े-बड़े मशीन भी खरीदे गए थे. उन मशीनों को भी उस OT के अंदर रखा गया है लेकिन इतने दिनों बाद भी अभी तक वहां पर ओटी का काम शुरू भी नहीं हो पाया है. ओटी के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ है. 5 साल बीत जाने के बाद भी इसका शुरू नहीं हो पाना अपने आप में गंभीर सवाल है. क्योंकि कौन सी ऐसी खामियां थी जिन्हें 5 सालों तक भी दूर नहीं किया जा सका.


Conclusion:हालांकि जब इस मामले में पीएमसीएच अधीक्षक एच के सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है वहां पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है और जल्द ही उसे दुरुस्त कर वहां पर इस ओटी को चालू करवा लिया जाएगा.

बाइट- एच के सिंह -अधीक्षक- पीएमसीएच धनबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.