ETV Bharat / state

मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में कच्ची सामाग्री और सरकारी स्टीकर के साथ एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:37 PM IST

धनबाद में मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. भारी मात्रा में कच्ची सामाग्री और सरकारी स्टीकर के साथ पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

Mini illegal liquor factory exposed in Dhanbad
पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब कारोबारी और जब्त सामान

धनबाद: पुलिस ने छापेमारी कर मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें, ब्रांड के रैपर और उत्पाद विभाग के स्टीकर बरामद किए गए हैं. शराब निर्माण की जाने वाली भारी मात्रा में केमिकल भी पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संजय महतो है. वह राजगंज थाना क्षेत्र के बगदाहा का रहने वाला है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तालाश कर रही है. पुलिस के अनुसार यह पूरा एक गिरोह है, जो अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- Excise Department Action in Ranchi: रांची में अवैध शराब के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार



डीएसपी अमर पांडेय ने बरवाअड्डा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गठित टीम ने बरवाअड्डा के लोहार बरवा के समीप स्कूटी पर सवार एक युवक को पकड़ा. स्कूटी पर वह कुछ सामान ले जाकर जा रहा था. पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल करने पर शराब की बोतल के ढक्कन और रैपर पाए गए. पुलिस के द्वारा स्कूटी और सभी सामानों को जब्त कर संजय महतो को बरवाअड्डा थाना लाया गया. सजंय से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद सजंय ने पुलिस को कई जानकारियां दी. सजंय की निशानदेही पर राजगंज के बगदाहा में उसके स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी की. यहां से पुलिस ने नौ गैलन शराब निर्माण की जाने वाली केमिकल के साथ ही बोतल, ब्रांड के रैपर और आबकारी विभाग के स्टीकर बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि यह एक पूरा गिरोह है, जो शराब के निर्माण और उसे खपाने का काम करता है.


आईरिस कंपनी ने की थी पुलिस से शिकायत: डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि शराब निर्माण करने वाली कंपनी आईरिस के पदाधिकारी द्वारा पुलिस से एक लिखित शिकायत की गई थी. जिसमें कंपनी के पदाधिकारी द्वारा कहा गया था कि धनबाद में उनके ब्रांड की विभिन्न नाम की शराब का निर्माण कर बिक्री की जा रही है. कंपनी द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई थी. जिसके बाद कंपनी ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलने के बबरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की गठित टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को तालाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.