ETV Bharat / state

बेंगलुरु से झारखंड पहुंचे प्रवासी मजदूर, ट्रेन में लोगों के बीच बांटे गए फूड पैकेट

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:04 PM IST

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस उनके गृह ग्राम लाने का सिलसिला जारी है. बेंगलुरु से चलकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची. जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के 81 मजदूरों के अलावा धनबाद के दो मजदूर शामिल हैं.

Special train from Bengaluru has reached Dhanbad railway station with migrant workers
बेंगलुरु से झारखंड पहुंचे प्रवासी मजदूर, ट्रेन में सवार अन्य लोगों के बीच बांटे गए फूड पैकेट

धनबाद: स्पेशल ट्रेन के जरिए दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को झारखंड में लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में बेंगलुरु से चलकर स्पेशल ट्रेन धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के 81 मजदूरों के अलावा धनबाद के दो मजदूर शामिल हैं.

Special train from Bengaluru has reached Dhanbad railway station with migrant workers
अन्य राज्यों से आए मजदूरों के बीच बांटा गया मास्क

ट्रेन पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्लेटफार्म पर उतारा गया. स्टेशन से बाहर निकलने के दौरान उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सेनेटाइजर से हैंडवॉश कराया गया और उन्हें मास्क बांटा गया. इसके साथ ही उनके गंतव्य स्थान स्थानों तक पहुंचाने के लिए वाहनों का भी प्रबंध किया गया.

पढ़ें:कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीएम हेमंत सोरेन का सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला सही: सरयू राय

स्पेशल ट्रेन में धनबाद, साहिबगंज और जामताड़ा के 4 बोकारो के 10 गिरिडीह के 22 हजारीबाग के 19 चतरा और दुमका के 55 गोड्डा के सात देवघर के 6 और पाकुड़ का एक श्रमिक धनबाद स्टेशन पहुंचे है. इसके साथ ही ट्रेन में करीब 1 हजार 680 यात्री सवार थे. इन सभी यात्रियों के बीच रेलवे द्वारा फूड पैकेट, पानी और बच्चों के लिए दूध का वितरण किया गया है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.