ETV Bharat / state

धनबाद में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया जनता से संवाद, कार्यक्रम से दूर रखने पर लोगों में दिखा आक्रोश

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 5:31 PM IST

धनबाद में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जनसंवाद कार्यक्रम किया. अब तक राज्यपाल झारखंड के 23 जिलों का दौरा किया कर चुके हैं. उनका कहना है कि झारखंड की जनता को सीधे राजभवन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वे खुद हर जिले के गांवों का दौरा कर रहे हैं. जनसंवाद के तहत लोगों से सीधे मिल रहे हैं. हालांकि यहां पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें राज्यपाल से नहीं मिलने दिया गया.

Governor CP Radhakrishnan in Dhanbad
Governor CP Radhakrishnan in Dhanbad

देखें वीडियो

धनबाद: रविवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जिले के टुंडी स्थित कमारडीह पंचायत पहुंचे. यहां उन्होंने कमारडीह पंचायत भवन में लोगों से सीधा संवाद किया. हालांकि यहां पहुंचे कई लोगों का आरोप है कि उन्हें राज्यपाल के कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया. उनका कहना था कि जब राज्यपाल से आम लोगों को मिलने ही नहीं दिया जा रहा तो ऐसे कार्यक्रम करने का क्या फायदा.

ये भी पढ़ें: जामताड़ा में राज्यपाल का जोरदार स्वागत, ग्रामीणों ने सुनाई समस्या, जल्द समाधान का मिला भरोसा

रविवार को धनबाद के कमारडीह पंचायत भवन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे. यहां सबसे पहले उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वे अपने जनता से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने बताया कि राज्य के गांव में जाकर वह जनता से सीधे आम लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने 23 जिलों में सीधा जनसंवाद कार्यक्रम किया है. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन पर निदान करने की पहल की जा रही है. टुंडी में भी जनता ने अपनी समस्याएं रखी हैं. जिनका निदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. राज्यपाल ने कहा कि देश में झारखंड नीचे से दूसरे स्थान पर है. अगले 5 सालों में इसे आर्थिक विकास में ऊपर से दूसरे स्थान पर लाना है.

वहीं, कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली. हर कोई कार्यक्रम में प्रवेश के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आए. प्रशासन को ग्रामीणों को समझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर कई आरोप भी लगाएं. उनका कहना था कि राज्यपाल के आने को लेकर प्रचार प्रसार किया गया था. जिला प्रशासन के प्रचार प्रसार के बाद वे राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे, लेकिन यहां राज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया. लोगों का कहना है गांव में कार्यक्रम करने का क्या मतलब जब उन्हें राज्यपाल से मिलने ही नहीं दिया गया. प्रशासन को यह कार्यक्रम शहर के सर्किट हाउस में करानी चाहिए थी.

Last Updated : Jun 25, 2023, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.