ETV Bharat / state

पत्नी के साथ विवाद के बाद पति ने खुद को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान PMCH में मौत

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 9:51 PM IST

धनबाद में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद खुद को आग लगा लिया. आनान-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शव ले जाते परिजन

धनबादः जिले के धनसार थाना क्षेत्र का रहने वाला कल्याणजी साव ने पत्नी से विवाद के बाद खुद को आग लगा लिया, जिसके बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- झारखंड चुनाव के लिए CPI ने किया अपना रुख साफ, महागठबंधन से की 6 सीटों की मांग

जानकारी के अनुसार, पिछले 9 दिनों से पीएमसीएच अस्पताल में इलाजरत कल्याणजी साव धनसार थाना क्षेत्र के मनाइटांड़ के भावतारिणी पथ का रहने वाला था. लोगों ने बताया कि वह कैटरर्स का काम करता था. 6 तारीख को पत्नी के साथ किसी बात को लेकर उसकी लड़ाई हुई थी. जिसके बाद वह अपने शरीर पर किरासन तेल डालकर खुद को आग लगाने की धमकी दे रहा था. इसी बीच जैसे ही उसने माचिस की तीली जलाई किरासन तेल से भीगे शरीर में आग लग गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां 9 दिनों के इलाज के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई. मृतक की एक पांच साल और एक दो साल की बेटी है, साथ ही डेढ़ साल का एक बेटा भी है.

Intro:धनबाद।पत्नी से विवाद के बाद पति ने खुद को आग लगा लिया।जिसके बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान पति की मौत हो गई।


Body:पिछले 9 दिनों से पीएमसीएच अस्पताल में इलाजरत कल्याणजी साव की रविवार को मौत हो गई। वह धनसार थाना क्षेत्र के मनाइटांड़ के भावतारिणी पथ का रहने वाला था। लोगों ने बताया कि वह कैटरर का काम किया करता था।6 तारीख को पत्नी के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसने अपने शरीर पर किरासन तेल तेल डालकर खुद को आग लगाने की धमकी, पत्नी को दे रहा था। इसी बीच जैसे ही उसने माचिस की तीली जलाई किरासन तेल से भीगे शरीर में आग पकड़ लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां 9 दिनों के इलाज के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई।मृतक को एक पांच साल और एक दो साल की बेटी हैं। साथ ही डेढ़ साल का एक बेटा भी है।


Conclusion:घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मृतक की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।स्थानीय लोगों द्वारा ही उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.