ETV Bharat / state

कब्र खुद गई! अर्थी पर रख ले जाने की थी तैयारी, अचानक मुर्दा में आ गई जान

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 11:04 PM IST

धनबाद में एक मुर्दा के जिंदा होने की खबर आई है (Man alive just before cremation). यह घटना चौंकाने वाली है. घरवालों ने अर्थी तैयार कर ली थी, रिश्तेदार भी आ गए थे. फिर मुर्दे में जान दिख गई. डॉक्टर ने भी कहा सांसें चल रही है. क्या पूरी कहानी देखिए इस रिपोर्ट में...

Dhanbad News
Dhanbad News

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. इस घटना की चर्चा कोयलांचल में जोरों पर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हर कोई हैरान परेशान है क्योंकि, अर्थी तैयार थी और शव को उस पर रख शमशान ले जाने की तैयारी चल रही थी. श्मशान में कब्र भी खोद दिया गया था लेकिन, अचानक वह जिंदा हो गया (Man alive just before cremation).

इसे भी पढ़ें: डेढ़ साल तक परिवार ने शव को घर में रखा, भाई ने बताया क्यों नहीं किया अंतिम संस्कार

डॉक्टर ने भी कहा जिंदा है: घटना सुदामडीह थाना क्षेत्र के नीचे मोहलबनी का है, जहां के रहनेवाले सुखलाल मुंडा की मौत हो गई थी. मौत के बाद उसके अंतिम दर्शन के लिए लोग भी पहुंच गए थे. अर्थी पर रखने से पहले से उसे नहाने की क्रिया चल रही थी. उधर मोहलबनी शमशान घाट में उसके शव को दफन करने के लिए कब्र भी खोदा जा चुका था लेकिन, अचानक से शव में जीवित व्यक्ति की तरह हरकत हुई (Dead being alive). जिसके बाद उसके परिजन चौंक गए. फिर फौरन डॉक्टर को बुलाया गया और सुखलाल मुंडा की जांच की गई. डॉक्टर ने भी कहा गया कि यह जीवित है. डॉक्टर ने उसे फौरन अस्पताल ले जाने की सलाह दी.

देखें स्पेशल स्टोरी

बेटी ने कहा पिता की सांसें चल रही थी: डॉक्टर की सलाह पर परिजन ऑटो से सुखलाल मुंडा को चासनाला स्वास्थ्य केंद्र ले गए. स्वास्थ्य केंद्र में भी उहापोह की स्थिति बन गई. किसी ने कहा रेफर कर देते हैं तो किसी ने कहा मौत हो चुकी है. डॉक्टरों ने किसी निजी अस्पताल में ले जाने की बात कही. जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे एम्बुलेंस से धनबाद एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सुखलाल की बेटी अनामिका ने बताया कि पिता की सांसें चल रही थी. पानी पिलाने पर वह पी रहे रहे, इसलिए उसे हम सभी अस्पताल लेकर गए. लेकिन अंत में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Last Updated : Oct 8, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.