ETV Bharat / state

धनबाद में लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 11:01 AM IST

धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने ग्रमीणों पर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया है और दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस किसी तरह के लाठीचार्ज की घटना से इनकार कर रही है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/06-April-2022/14941007_lathichrg.mp4
http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/06-April-2022/14941007_lathichrg.mp4

धनबाद: कोयलांचल के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लेढीडुमर गांव में मंगलवार देर शाम पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करने की खबर है. बताया जा रहा है इसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस की ओर से किए गए इस लाठीचार्ज से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बरोरा थाना पहुंच गए और बरोरा थाना का घेराव करते हुए उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज ग्रामीण थाना के मुख्य गेट के सामने धरना पर बैठ गए.

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज से वे घायल हो गए हैं. उन्होंने दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस की पिटाई से जख्मी ग्रामीणों ने भी कहा कि गांव के रमेश दास से जमीन विवाद चल रहा था. गांव के सामूहिक हस्तक्षेप से मामले को सुलझा लिया गया था. इसके बावजूद मंगलवार देर शाम बरोरा थाना की पुलिस गांव पहुची और लाठीचार्ज कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस बेहरहमी से महिला, पुरूष और बच्चों को लाठी से मारने लगी. पुलिस की मार से उन्हें चोटें आई हैं, जिसके विरोध में उन्होंने थाना का घेराव किया है. उन्होंने दोषी पुलिस पर कार्रवाई कर उसे निलंबित करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
वहीं, बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज नहीं किया है. जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद था. एक पक्ष की ओर से विवादित जमीन पर रात में निर्माण कार्य किया जा रहा था. दूसरे पक्ष के सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर गई और निर्माण कार्य को बंद करने निर्देश दिया. दोनों पक्षों को जमीन के कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है. कागजात की विभागीय जांच करवाई जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.