ETV Bharat / state

घर वापसी की मांग को लेकर धनबाद में सड़क पर उतरे मजदूर, हर्ल कंपनी के खिलाफ लगाया तानाशाही का आरोप

author img

By

Published : May 10, 2020, 7:51 PM IST

धनबाद के सिंदरी हर्ल कंपनी में काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों ने रविवार को सड़क पर उतर कर हंगामा किया और प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया.

labourers protested on road for returning home in dhanbad
प्रदर्शन करते मजदूर

धनबादः सिंदरी हर्ल कंपनी में काम करने वाले सैकडों मजदूरों का रविवार को गुस्सा फूट पड़ा. घर वापसी की मांग को लेकर मजदूर सड़क पर उतर गए. मजदूरों ने हर्ल कंपनी पर तानाशाही का आरोप लगाया है.

सिंदरी हर्ल कंपनी में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर रविवार को सड़क पर उतर कर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आयी. मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन की ओर से उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की जा रही है. प्रबंधन उन्हें यहां जबरन काम कराना चाहती है जबकि मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं. ज्यादातर मजदूर इनमें बिहार के रहने वाले हैं. मजदूरों का कहना है कि कई बार घर पहुंचाने के लिए प्रबंधन की ओर से पेपर बनाया गया लेकिन घर भेजने के लिए प्रबंधन हर बार टालमटोल कर रही है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर दल-बल के साथ पहुंची. पुलिस मजदूरों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास की लेकिन मजदूर समझने को तैयार नहीं हुए. वहीं मौके पर उपस्थित सिंदरी थाना प्रभारी राज कपूर ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से बिहार सरकार से बात की जा रही है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.