ETV Bharat / state

धनबाद में किन्नर समाज ने मनाया छठ, देश की तरक्की और खुशहाली के लिए मांगी मन्नत

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 2:34 PM IST

Kinnar Samaj celebrated Chhath Puja
Kinnar Samaj celebrated Chhath Puja

धनबाद में किन्नर समाज ने भी छठ महापर्व को पूरे आस्था के साथ मनाया. पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते हुए देश के तरक्की और देश के लोगों के लिए खुशहाली की कामना की.

धनबाद: छठ महापर्व में आस्था रखने वालों की तादाद काफी ज्यादा है. इस महापर्व में हिंदू-मुस्लिम, सिख सभी एकजुट होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. इस साल धनबाद के मनाइटांड़ स्थित छठ तालाब में किन्नरों ने भी छठ महापर्व पर पूरे विधि विधान से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की. (Kinnar Samaj celebrated Chhath Puja). इस दौरान कई किन्नरों ने उदीयमान सूरज को अर्घ्य अर्पित कर देश में खुशहाली की कामना की.

इसे भी पढ़ें: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का पर्व चैती छठ, घाट पर उमड़ी भीड़

किन्नरों ने कहा कि देश में वैश्विक महामारी कोरोना के बाद उत्पन्न संकट को मां छठी मैया दूर करें और देश के नौजवानों-छात्रों को उनके रोजी-रोटी, रोजगार और शिक्षा में अपनी कृपा बरसाए. साथ ही उन्होंने कहा कि उनलोगों ने नहाए-खाय के साथ विधि के साथ छठ महापर्व की शुरुआत की थी. जिससे कि उनके जजमानों के बीच सुख-शांति बनी रहे. जिससे कि उनका भी गुजर बसर हो सके. किन्नरों ने कहा कि अगर देश के लोग खुशहाल और स्वस्थ रहेंगे तभी देश तरक्की करेगा. इसी मनोकामना के साथ छठी मैया की विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर उन्होंने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.