ETV Bharat / state

झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 नेता कोर्ट में हुए हाजिर, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 3:50 PM IST

झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 नेता धनबाद के एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सभी के ऊपर आरोप तय किया है और अब इन सभी नेताओं के खिलाफ ट्रायल चलेगा.

Jharkhand BJP state president
झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 नेता एमपी एमएलए कोर्ट में हुए हाजिर

धनबादः झारखंड बीजेपी के प्रभारी नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सहित दस नेता मंगलवार को एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में हाजिर हुए. कोर्ट ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सभी के ऊपर आरोप तय किया है और अब इन सभी नेताओं के खिलाफ ट्रायल चलेगा.

यह भी पढ़ेंःमुश्किल में शिक्षा मंत्री! गबन मामले पर शुक्रवार को धनबाद की विशेष अदालत में सुनवाई




आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला बोकारो जिले के तेनुघाट से जुड़ा हुआ है. मामला एमपी और एमएलए से जुड़ा है. इसको लेकर धनबाद सिविल कोर्ट में स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष


झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के दाैरान तेनुघाट में चुनाव प्रचार के दाैरान प्रशासन ने झारखंड बीजेपी के प्रभारी नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज किया था. उस समय दीपक प्रकाश राज्यसभा के सदस्य नहीं थे. दीपक प्रकाश राज्यसभा के सदस्य बने तो मामले का स्थानांतरण धनबाद विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में किया गया. इस मामले में सभी आरोपी कोर्ट में हाजिर हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.