नीतीश कुमार को लोग पीएम के रूप में देखना चाहते हैं, खतियान के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है हेमंत सरकार: खीरू महतो

नीतीश कुमार को लोग पीएम के रूप में देखना चाहते हैं, खतियान के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है हेमंत सरकार: खीरू महतो
झारखंड में लगातार जदयू को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में धनबाद में जदयू ने मिलन समारोह का आयोजन किया, जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो मुख्य अतिथि के रूप में आए थे. इस दौरान उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता देश के प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है.
धनबाद: जिला के कतरास श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में मिलन समारोह सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें: रांची पहुंचे झारखंड जेडीयू के नए प्रभारी अशोक चौधरी, कई सवालों पर जवाब देने से किया इनकार!
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो, जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह और जदयू धनबाद जिलाध्यक्ष पिन्टू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इस दौरान दीप नारायण सिंह ने राज्यसभा सांसद खीरू महतो का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खीरू महतो ने कहा कि 2024 में देश की जनता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. इसलिए जदयू के कार्यकर्ता प्रत्येक गांव-टोला में जाकर नीतीश कुमार के विचारों को बताने काम करेंगे. जदयू को झारखंड में मजबूत संगठन बनाने का जिम्मा कार्यकर्ताओं के कंधे पर है.
झारखंड सरकार के कार्यों को लेकर खीरू महतो ने हेमंत सरकार पर कड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का यह कहना कि 1932 खतियान आधारित नीति उन्होंने लागू कर दी है. यह बात पूरी तरह से झूठी है. वह केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं. इसे 9वीं अनुसूची में भेजकर वे केंद्र सरकार पर अपनी जिम्मेदारी फेंक रहे हैं. यह केवल घोषणाओं की सरकार है. वहीं मुख्यमंत्री के लिट्टी चोखा बनाने खाने वाले बिल्डिंग बना ले रहे हैं, बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे बयान मुख्यमंत्री को नहीं देना चाहिये. इसे लेकर भी उन्होंने सीएम हेमंत पर निशाना साधा है.
