ETV Bharat / state

कोयलांचल में गजराज का तांडवः कई घरों को तोड़ा-खेतों को रौंदा, 22 की संख्या में थे हाथी

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 10:17 AM IST

कोयलांचल में गजराज का तांडव देखने को मिला. शुक्रवार देर धनबाद में हाथियों के झुंड का उत्पात देखा गया. हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबांध गांव में इस झुंड ने कई घरों को तोड़ा और खेत में लगी फसल को नष्ट कर दिया.

herd of elephants broke houses and destroyed field In Dhanbad
धनबाद

धनबादः जिला के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के राजाबांध गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों का झुंड देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है. हांथियों के झुंड ने एक घर की दीवार को ध्वस्त कर दिया है, साथ ही खेत को भी रौंद डाला.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र: हाथी ने गांव में गाड़ियों को पहुंचाई क्षति, आवागमन भी किया ठप


मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात दर्जनों की संख्या में हाथियों का झुंड गांव में आ धमका था. जिससे गांव का माहौल कुछ देर के लिए अस्त व्यस्त हो गया. हाथियों के झुंड ने मदरसे की दीवार को तोड़ दिया और देवचंद राय के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि खेत में लगे धान के बीज को भी हाथियों के झुंड ने बर्बाद कर दिया. भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख आनंद महतो को दिया. जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर टीम ने मशाल जलाकर जंगली हाथियों को गांव से भगाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद हाथियों को गांव से भगा दिया गया.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों में हांथी के गांव में घुसने के कारण दहशत का माहौल है. लोग रात में जाग कर पहरेदारी कर रहे हैं ताकि लोगों को जानमाल की क्षति ना हो. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रात में जानकारी प्राप्त हुई थी कि पास के जंगल में हाथियों का झुंड है और रात होते ही यह झुंड गांव में आ पहुंचा, जिसके बाद गांव की स्थिति काफी अस्त-व्यस्त हो गया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि करीब 22 की संख्या में हाथी थे, जिसमें उनके साथ हाथी के बच्चे भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.