ETV Bharat / state

धनबाद में महिला की मौत के बाद जागा स्वास्थ विभाग, डेंगू को लेकर शुरू की इलाके में जांच

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 11:45 AM IST

धनबाद में डेंगू के साथ मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मोहल्लों में जाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

health-department-investigates-locality-regarding-dengue-many-people-suffering-from-fever
health-department-investigates-locality-regarding-dengue-many-people-suffering-from-fever

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के झरिया में वार्ड 47 के अंतर्गत लोदना मल्लाह पट्टी में एक तीस वर्षीय महिला श्वेता उर्फ खुशबू देवी की मौत हो गई है. परिजनों के द्वारा मौत का कारण डेंगू बताया जा रहा है. इस बात की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया और इलाके में जमे पानी की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान डेंगू के लार्वा मिलने की पुष्टि हुई, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:Ranchi News: राजधानी में डेंगू का कहर, बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में बेड की कमी

लोदना के मल्लाह पट्टी में स्वास्थ्य विभाग ने जांच के दौरान जमे पानी की अच्छे से तफ्तीश की और साथ ही किट के माध्यम से मलेरिया, डेंगू की जांच शुरू कर दी. जिसमें करीब 30 लोगों की जांच किट द्वारा की गई. इलाके में कई लोग तेज बुखार से पीड़ित हैं. डेंगू की जांच के लिए भी ब्लड सैंपल लिए गए हैं. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था चौपट हो चुकी है, नालियों की सफाई खुद के पैसे से करवानी पड़ती है. महीनों तक निगम के द्वारा कोई कर्मचारी इस क्षेत्र में नजर नहीं आता, जिसका नतीजा यह है कि यहां अधिकांश घरों के लोग बीमारी की चपेट में हैं.

इस दौरान चासनाला स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन अवधेश कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम बीमार लोगों का मलेरिया टेस्ट किया गया है. जिसमें उनका रिजल्ट नेगेटिव मिला है. लोगों का बल्ड सैंपल भी लिया गया है, जिसकी जांच की जाएगी. घरों के अंदर जमा हुए पानी में एडीज मच्छरों का लार्वा देखने को मिला है, फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है. महिला की मौत के बारे में सिविल सर्जन चंद्र भानु प्रताप ने कहा है कि उनकी मौत डेंगू से नहीं हुई है. मौत की वजह दूसरी बीमारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.