ETV Bharat / state

धनबाद: कोल डंप में नहीं होने देंगे आम सभा, मजदूर कर रहे हैं विरोध

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 12:47 PM IST

बाघमारा के बीसीसीएल बाघमारा क्षेत्र के मजदूरों का कहना है कि कोलियरी इलाके को कई नेता अपने राजनीति का केंद्र बना रहे हैं. यही नहीं इसके अलावा मजदूरों को मजदूरों के खिलाफ ही भड़का कर अशांति फैलाया जा रहा है. उनका कहना है कि प्रशासन ऐसे लोगों को अविलंब चिह्नित कर आवश्यक करवाई करें.

General Assembly will not allow in coal dump in dhanbad
असंगठित मजदूर

धनबाद: बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो के नदखुरकी कोल डंप में काम करने वाले असंगठित मजदूरों का कहना है कि कांग्रेस के जलेश्वर महतो और अन्य सहयोगी पार्टी के लोग नदखुरकी कोल डंप में आम सभा करने जा रहे है जो कहीं से भी उचित नहीं है. उनका कहना है कि कोल डंप को राजनीति का केंद्र बनाया जा रहा है. मजदूरों ने कांग्रेस नेता पर मजदूर को मजदूर के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया.

देखें पूरी खबर

वहीं, जुलूस भुइया असंगठित मजदूर ने कहा कि कोल डंप में आम सभा होने जा रही है. जिसका वे सभी विरोध करते है. कोल डंप की शांति व्यवस्था को भंग करने का काम पूर्व विधायक जलेश्वर महतो कर रहे हैं. कुछ भटके लोग उनका साथ दे रहे है. जिस समय जलेश्वर महतो विधायक थे उस समय मजदूरों के समस्या दूर नहीं की जा रही है. मजदूर कई बार समस्याओं को लेकर मिलने पहुंचे थे.

ये भी देखें- रांची: थानेदार ने चोरी के पैसों का किया गबन, अब होंगे सस्पेंड

असंगठित मजदूर ने कहा कि पुलिस प्रशासन सीआईएसएफ से भी मांग करते है कि सभा डंप में नहीं होने दें, राजनीति सभा अन्य स्थान पर करें. इससे उन सभी को कोई एतराज नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.