ETV Bharat / state

धनबादः चार साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, 16 के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 6:11 PM IST

धनबाद की निरसा पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को दबोचा है.उनके पास मोबाइल, 13 हजार रुपए नकद व अन्य सामग्री बरामद की.

साइबर अपराधी

धनबादः निरसा थाना और साइबर पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से रुपए, मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किए हैं. पकड़े गए साइबर अपराधियों के बयान पर इस गिरोह के अन्य 16 सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंः तालाबों की घटती संख्या पर हाई कोर्ट गंभीर, नगर सचिव, स्वास्थ्य सचिव और आरएमसी के कमिश्नर तलब

बैंक अधिकारी बनकर ये लोग ठगी का काम करते थे. फेसबुक पर इन्होंने बैंक अधिकारी के नाम से आईडी बना रखी है, जिससे ये लोगों जाल में फंसा कर साइबर ठगी का धंधा चला रहे थे.

निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निरसा के पीठक्यारी में साइबर क्राइम की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा विशाल रविदास के घर मे छापेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान आरोपी भाग खड़े हुए. पुलिस ने दौड़कर विशाल रविदास,श्याम रविदास,राहुल रविदास को मौके से धर दबोचा, जबकि अन्य भागने में सफल रहे. इनके पास से 13 हाजर 200 रु, 8 मोबाइल, चार एटीएम कार्ड और दो सिम बरामद किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.