ETV Bharat / state

Ranchi News: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को इलाज के लिए लाया गया रिम्स, जांच के बाद किया गया मेडिसिन विभाग में एडमिट

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 9:29 PM IST

धनबाद पुलिस की सुरक्षा में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. रिम्स में विभिन्न तरह की जांच के बाद संजीव सिंह को मेडिसिन विभाग में एडमिट किया गया है. चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-August-2023/jh-ran-01-avb-rims-7203712_11082023190026_1108f_1691760626_265.jpg
Former MLA Sanjeev Singh Admitted To RIMS

रांची: धनबाद के झरिया विधानसभा के पूर्व विधायक संजीव सिंह को बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को रिम्स लाया गया. अस्पताल आने के बाद पूर्व विधायक संजीव सिंह के सैकड़ों समर्थक अस्पताल परिसर में जुट गए. संजीव सिंह की बिगड़ती हालत को देखते हुए एसएनएमएमसी धनबाद से रिम्स रेफर किया गया है. बताते चलें कि संजीव सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में पिछले कई वर्षों से जेल में सजा काट रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Ranchi RIMS: 17 दिनों के बाद छात्रों को हॉस्टल में रहने की फिर से मिली अनुमति, प्रबंधन ने प्रवेश के लिए रखी ये शर्तें

कोर्ट के आदेश पर संजीव सिंह को इलाज के लिए लाया गया है रिम्सः बताते चलें कि धनबाद जेल में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अचानक कुर्सी से गिर गए थे, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है. गंभीर चोट आने के बाद जेल के डॉक्टरों के द्वारा उनका प्राथमिक इलाज किया गया था, लेकिन अत्यधिक चोट होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए SNMMC धनबाद भेजा गया था. जहां पर कई दिनों तक उनका इलाज चला था. स्वास्थ्य में सुधार नहीं आने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

रिम्स के मेडिसिन विभाग में पूर्व विधायक को किया गया है एडमिटः जानकारी के अनुसार रिम्स पहुंचने पर पूर्व विधायक की कई तरह की जांच हुई. इसके बाद उन्हें रिम्स के मेडिसिन विभाग में एडमिट किया गया है. मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजीत डुंगडुंग के निगरानी में संजीव सिंह का इलाज चल रहा है. रिम्स प्रबंधन की तरफ से यह बताया गया है कि पूर्व विधायक संजीव सिंह को जेल में चोट लगने के बाद कई तरह की समस्या आ गई है. खासकर उनमें भूलने की बीमारी देखने को मिल रही है.

पूर्व विधायक की पत्नी ने निजी अस्पताल में इलाज कराने का किया था आग्रहः वहीं झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के बीमार होने के बाद उनकी पत्नी भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कोर्ट से आग्रह किया था कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा था कि सरकारी अस्पताल में उनके पति के जान को खतरा है, लेकिन कोर्ट ने पूर्व विधायक संजीव सिंह का रिम्स में इलाज कराने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद धनबाद पुलिस उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाई है.

नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी हैं संजीव सिंहः बता दें कि पूर्व विधायक संजीव सिंह अपने ही चचेरे भाई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के हत्या मामले में पिछले कई वर्षों से जेल में बंद हैं. धनबाद में सरेआम अपराधियों ने उनकी गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद कांग्रेस की वर्तमान विधायक सह नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह ने संजीव सिंह के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस ने जांच के बाद पूर्व विधायक संजीव सिंह की संलिप्ता पायी. जिसके बाद पुलिस ने वर्ष 2017 से संजीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.