धनबादः बुधवार की देर रात एक बार फिर से वासेपुर का इलाका गोलियां की आवाज से दहल उठा है अपराधी एक के बाद एक फायरिंग की घटना को अंजाम देकर जिला पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं अपराधियों के द्वारा वासेपुर बाईपास रोड में की गई गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है गोली लगे युवक का नाम अनवर उर्फ चाइना बबलू है अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की एक गोली अनवर के गर्दन में फंसी है आनन फानन में अनवर को जिले के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से नाजुक स्थिति को देखते हुए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया हैये भी पढ़ेंः Dhanbad Crime News ढोलू के शव का मजिस्ट्रेट की निगरानी पोस्टमार्टम जिंदगी की जंग लड़ रहा जख्मी इकबालभूली ओपी अंतर्गत सिटी पब्लिक स्कूल के समीप वासेपुर हीरक रोड में बुधवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने मोबाइल विक्रेता चाइना बबलू नामक युवक को गोली मार दी जिसके बाद घायल युवक को आननफानन में असर्फी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दियास्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात आलम नर्सिंग होम और मुस्लिम होटल के बीच गोली चली है तीन राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई दी है एक गोली अनवर को लगी इसके बाद उसने कुछ दूरी तक भागने की कोशिश की बाद में वह सड़क पर गिर गया जिसके बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गएगोलीबारी की घटना से इलाके में भय और दहशत का माहौल है वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे जोनल ट्रेनिंग स्कूल के समीप के रहने वाला चाइना बबलू की बैंक मोड़ में मोबाइल की दुकान है बताया जा रहा है कि गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल और प्रिंस खान दोनों का अनवर कभी करीबी माना जाता है