Firing in Dhanbad: आपसी दुश्मनी में गोलीबारी, पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पर फायरिंग का आरोप

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:27 AM IST

Firing in Dhanbad Singh Mansion supporter shot

धनबाद में फायरिंग की घटना से कोयलांचल एक बार फिर से सहम गया (Firing in Dhanbad) है. रविवार देर शाम तिसरा थाना क्षेत्र में आपसी दुश्मनी में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पर फायरिंग का आरोप लगा है.

जानकारी देते घायल के परिजन

धनबाद: कोयला, दुश्मनी और अदावत कोयलांचल की नस नस में है. इस वजह से पूरा क्षेत्र कभी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठता है तो कभी बम के धमाकों से दहल उठता है. रविवार रात भी कुछ ऐसा ही वाकया पेश आया. जहां आपसी दुश्मनी में फायरिंग की घटना (Dhanbad Singh Mansion supporter shot) को अंजाम दिया गया और एक शख्स को निशाने पर लेते हुए ताबड़तोड़ गोलियां दागी गयीं. पूरे मामले पर पुलिस निगाह बनाए हुए है.

इसे भी पढ़ें- Bombing in Dhanbad: धनबाद के तोपचांची में बम ब्लास्ट, सीएम के दौरे से पहले घटी वारदात

धनबाद में झरिया के तिसरा थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना सामने आई (Firing in Dhanbad) है. तिसरा थाना से महज 200 मीटर दूरी पर थाना मोड़ के पास रविवार देर रात करीब एक बजे ये वारदात हुई है. कुछ लोगों ने 35 वर्षीय अविनाश सिंह उर्फ सोनू को गोली मार दी, उसे दो गोली लगी है. एक गोली नाक के पास जबकि दूसरी गोली उसके हाथ में लगी है. घायलावस्था में उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया लेकिन नाक के पास लगी गोली बाहर नहीं निकाली जा सकी है. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने फौरन निजी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थित गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया है.


पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पर फायरिंग का आरोपः घायल अविनाश के भाई मोनू सिंह ने आरोप लगाया कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने गोली मारी (Dhanbad former deputy mayor accused of firing) है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एकलव्य अपने कुछ लोगों के साथ चार गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे, वो गाड़ी से उतरते ही अविनाश को निशाने पर लेते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस दौरान अविनाश सिंह को दो गोली लगी. इस घटना के पीछे कोयला तस्करी को लेकर विवाद बताया जा रहा है. सोनू के पिता दिनेश सिंह बीसीसीएल कर्मी हैं. वह जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) गोलकडीह शाखा के सचिव भी हैं, जो जयरमपुर के बीसीसीएल क्वार्टर में रहते हैं. घटना की सूचना मिलते ही जनता मजदूर संघ के महासचिव मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम मामले की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे.


रघुकुल और सिंह मेंशन में दुश्मनीः धनबाद में रंजिश और अदावत की ये कहानी काफी पुरानी (Enmity between Raghukul and Singh Mansion) है. रघुकुल और सिंह मेंशन में दुश्मनी एक अरसे से चली आ रही है. इन दोनों के समर्थक आपस में भिड़ते रहे हैं, इन दोनों की दुश्मनी में कइयों ने अपनी जान भी गंवाई है. कोयला में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी और बमबाजी की घटनाएं होती रही हैं. लेकिन पिछले कई महीनों से इन दो बड़े घरानों के समर्थकों के बीच टकराव टला हुआ था. लेकिन देर रात हुई गोलीबारी की घटना से इनके बीच की दुश्मनी की आग एक बार फिर से सुलग गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.