ETV Bharat / state

धनबाद में तिलक समारोह के दौरान फायरिंग, एक महिला की हुई मौत

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 12:18 PM IST

धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र में एक तिलक समारोह में फायरिंग की गई, जिसमें एक महिला को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा.

firing-during-tilak-ceremony-in-dhanbad
तिलक समारोह के दौरान फायरिंग

धनबाद: जिला के सुदामडीह थाना क्षेत्र में नुनुडीह स्थित राहुल कैफे के पास रहनेवाले उदयनाथ पांडेय के बड़े बेटे शशिनाथ पांडेय के तिलक समारोह के दौरान फायरिंग हो गई. इस घटना में एक महिला के पेट में गोली लग गई, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से 9 एमएम का एक खोखा बरामद किया है.

देखें पूरी खबर
घटना की जानकारी मिलते ही सुधा देवी के परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से गोली चलानेवालों को सौंपने की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंदरी झरिया मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया गया. वहीं तिलक के दौरान लगाए गए डेकोरेशन के सामानों की तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें पुलिस का एक जवान का सिर फट गया. पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद मौके पर भड़गड़ मच गई. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस वर वधू पक्ष के लोगों को बचा रही है. लोगों ने बताया कि भोजपुर जिला के बिहियां के रहनेवाले अमरेंद्र ओझा अपनी बेटी की शादी के लिए तिलक लेकर पहुंचे थे, तिलक के दौरान वधू पक्ष से सीआरपीएफ के एक जवान ने पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिसमें गोली ठकुराइन के पेट में लग गई और उसकी मौत हो गई.


इसे भी पढें:-वर्चस्व को लेकर बमबाजी-गोलीबारी, मौके पर एसएसपी कर रहे हैं कैंप

सिटी एसपी आर रामकुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, तोपचांची के जीटी रोड से वधू पक्ष की बस पकड़ी गई है, बस में करीब 40 लोग सवार थे. सिटी एसपी ने कहा कि जो भी दोषी होंगे उसे बख्सा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, तोड़फोड़ और विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.