ETV Bharat / state

Cyber Crime In Dhanbad: धनबाद डीसी के नाम से बनायी गई फेक व्हाट्सएप आईडी, डीसी ने लोगों को किया सावधान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 2:43 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/05-September-2023/jh-dha-01-dc-photo-jh10002_05092023134429_0509f_1693901669_10.jpg
Fake WhatsApp ID Created In Name Of Dhanbad DC

साइबर अपराधी रोज नए-नए तरीके से आम लोगों को तो ठगी का शिकार बना ही रहे हैं, लेकिन अब साइबर अपराधी प्रशासन के वरीय अधिकारियों के नाम से भी ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला धनबाद जिले का है. जिसमें धनबाद डीसी के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बनायी गई है.

धनबाद: धनबाद के डीसी वरुण रंजन की फेक व्हाट्सएप आईडी बनाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि अब तक इस फेक व्हाट्सएप आईडी से किसी तरह का कोई साइबर अपराध करने की सूचना नहीं है. धनबाद डीसी के नाम व्हाट्सएप फेक आईडी की सूचना मिलने के बाद धनबाद के साइबर थाना में मामले की शिकायत की गई है. जानकारी मिलते ही साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं डीसी वरुण रंजन ने फेक व्हाट्सएप आईडी को लेकर सावधान किया है. साथ ही किसी प्रकार का लेन-देन या कोई सूचना देने से मना किया है.

ये भी पढ़ें-Dhanbad Crime News: डीसी ऑफिस के हेड क्लर्क को एसीबी ने घूस लेते किया गिरफ्तार, चार हजार में फाइनल हुई थी डील

डीसी ने लोगों से सावधान रहने की अपील कीः धनबाद के डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की डीपी लगाकर फेक व्हाट्सएप आईडी बनाने का मामला प्रकाश में आया है. फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर 8057590935 है. इस संबंध में डीसी ने पदाधिकारियों, शुभचिंतकों और आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर या अन्य किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में नहीं आएं और किसी भी प्रकार की कोई भी वार्तालाप न करें. इससे आपको वित्तीय जोखिम उठाना पड़ सकता है.

पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीः उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना साइबर थाना को उपलब्ध करा दी गई है. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. गौरतलब हो कि धनबाद में भी साइबर अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. हालांकि पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी साइबर अपराधी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.