ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के अंदर गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर, लोगों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 1:22 AM IST

Updated : Mar 15, 2023, 10:33 AM IST

धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. जिले के टुंडी प्रखंड के पांडेयडीह और बेजड़ाबाद बस्ती में बीते 27 मार्च को ही ट्रांसफार्मर जल गया था. जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रकाशित किया, उसके महज 24 घंटे के अंदर ही गांव में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया.

New transformer installed in village
24 घंटे के अंदर गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर

धनबाद: जिले में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद 2 गांव में लगभग सप्ताह भर से अंधेरा पसरा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को बड़ी ही प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के महज 24 घंटे के अंदर ही गांव में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को धन्यवाद दिया है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-धनबादः ट्रांसफार्मर जलने से 2 गांवों में छाया अंधेरा, बिजली विभाग मौन

गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर
धनबाद के टुंडी प्रखंड के पांडेयडीह और बेजड़ाबाद बस्ती में बीते 27 मार्च को ही ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसके बाद लगभग सप्ताह भर से दोनों गांव में अंधेरा छाया हुआ था. बिजली अधिकारियों को इसकी सूचना दिए जाने के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के अंदर ही गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया.


24 घंटे के अंदर हुआ समस्या का समाधान
जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने बिजली विभाग के एसडीओ को फोन कर मामले की जानकारी दी तो उन्होंने ट्रांसफार्मर जलने की सूचना होने से ही इनकार कर दिया था, लेकिन इस खबर के प्रकाशित होने के बाद कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और महज 24 घंटे के अंदर ही समस्या का समाधान करवाया. ग्रामीणों ने इस काम के लिए ईटीवी भारत और कार्यपालक अभियंता को धन्यवाद कहा है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.