ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 6:41 PM IST

धनबाद में बिना बिजली काटे ही बिजली मिस्त्री मुन्ना कुमार साव पोल पर चढ़कर काम कर रहा था, इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

बिजली मिस्त्री की मौत

धनबाद: जिले में एक 21 वर्षीय प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री बिना बिजली काटे ही पोल पर चढ़कर कनेक्शन का काम कर रहा था, जिसके कारण उसे करंट लग गया. बिजली मिस्त्री की मौत के बाद लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग कर हंगामा किया. इस मामले में ग्रामीणों से टेक्नो कंपनी के ठेकेदार पर लापरवाही से काम कराने का भी आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

टुंडी के पुरनाडीह केसका में मुन्ना कुमार साव एक घर में मीटर लगाने का काम कर रहा था. मीटर लगाने के बाद वह बिजली के पोल पर कनेक्शन करने के लिए चढ़ा. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद लोगों ने उसे आनन-फानन में पीएमसीएच लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें:- आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज का जेएमएम ने किया विरोध, फूंका सीएम का पुतला

मुन्ना कुमार साव की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पीएमसीएच के इमरजेंसी परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग की. स्थानीय लोगों का कहना है कि टेक्नो कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण मुन्ना कुमार की मौत हुई है.

Intro:धनबाद।जिले में एक 21 वर्षीय प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत कार्य के दौरान करंट लगने से हो गई।चालू बिजली में वह काम कर रहा था।लोगों ने टेक्नो कंपनी के ठेकेदार पर लापरवाही से काम कराने का आरोप लगाया है।मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया।


Body:टुंडी के पुरनाडीह केसका में 21 वर्षीय मुन्ना कुमार साव एक घर मे मीटर लगाने का काम कर रहा था।घर में मीटर लगाने के बाद वह बिजली के पोल पर कनेक्शन करने के लिए चढ़ा।इस दौरान वह बिजली के सम्पर्क में आ गया और उसकी मौत हो गई।आनन फानन में उसे पीएमसीएच लाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर सुनकर लोग आक्रोशित हो गए और पीएमसीएच के इमरजेंसी परिषर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के माध्यम से मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग की है।लोगों का कहना है कि टेक्नो कंपनी के ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक कर्मियों से काम लिया जाता है।टुंडी ओझाडीह कटनिया का रहनेवाला मुन्ना भी उस ठेकेदार के अंडर में बिजली मिस्त्री का काम करता था।चालू बिजली में ठेकेदार द्वारा कनेक्शन करने को कहा गया।जिस कारण यह घटना घटी है।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।



Conclusion:फिलहाल मृतक का शव पीएमसीएच में पड़ा है।परिजन एवं स्थानीय लोग मुआवजे के मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.