ETV Bharat / state

धनबादः DRM ने किया गोमो स्टेशन का निरीक्षण, हो रहा यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:00 PM IST

धनबाद में रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को गोमो स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी के याद में स्टेशन के दक्षिण पल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

गोमो स्टेशन का निरीक्षण.
गोमो स्टेशन का निरीक्षण.

धनबादः धनबाद रेल मंडल अंतर्गत ग्रेंड कोड सेक्शन स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो का निरीक्षण रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी की याद में स्टेशन के दक्षिण पल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.


स्टेशन परिसर का प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग
निरीक्षण के दौरान रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि स्टेशन परिसर का प्रवेश और निकास द्वार अलग अलग होगा. साथ ही दक्षिण पल्ली स्थित शौचालय को वहां से हटाकर और पीछे की ओर बनाया जाएगा. साथ ही स्टेशन के मुख्य द्वार को काफी भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा. साथ ही रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर में हो रहे फुट ओवर ब्रिज के कार्य में कई जानकारियां लेते हुए उक्त कार्य में गति लाने का निर्देश देते ही तय समय सीमा में कार्य को संपन्न कराने के निर्देश दिए, जिस पर सीनियर डीईएन ने कहा कि इस कार्य को चार से पांच माह में पूरा कर लिया जाएगा. फुट ओवरब्रिज का कार्य पूरा हो जाने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा: महगामा पावर सब स्टेशन का जल्द होगा उद्घाटन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगी निर्बाध बिजली

गोमो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार
रेल प्रबंधन ने उत्तर पल्ली स्थित क्विक वाटरिंग का भी निरीक्षण किया. उन्होंने गोमो के खेशमी में तीन-तीन फाटक पर बन रहे आरओबी की भी जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गोमो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. विदित हो कि गोमो में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के कार्यों को किया जा रहा है, जिसमें शौचालय को सब्जी मंडी के पास बनाया जाएगा, जबकि दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन के लिए अलग अलग सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण कराया जाएगा.

मौके पर सीनियर डीईएन(कॉर्डिनेशन) अमित कुमार, सीनियर डीईएन(दो) राजीव रंजन, एईएन नीतिन मंगवाल, चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय, स्वास्थ्य निरीक्षक डी घोष, आईओडब्ल्यू राणा चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.