ETV Bharat / state

धनबादः जिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, डॉक्टर फरार

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 1:17 PM IST

जिम्स अस्पताल में की जा रही लगातार लापरवाही

धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में जिम्स अस्पताल की लगातार लापवाही सामने आ रही है. जिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों नें अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. हंगामें के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए परिजनों को डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

धनबादः कोयलांचल में निजी अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन निजी अस्पतालों से लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामले में सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर स्थित जिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को शांत करवाया.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
घटना में झरिया इलाके के भौरा चार नंबर की रहने वाली रुखसाना खातून नाम की एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इंजेक्शन देने के बाद महिला की कुछ ही घंटों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन देने के कारण महिला की मौत हो गई. परिजन डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. तब तक अस्पताल के सभी कर्मचारी और चिकित्सक फरार हो चुके थे. वहीं परिजनों ने सरायढेला थाने की पुलिस को लिखित आवेदन देकर डॉक्टर पर उचित कार्रवाई की मांग की है. जांच के लिए पहुंचे थाने के एएसआई ममता कुमारी ने उचित जांच का आश्वासन भी दिया है.

ये भी पढ़ें- मंदी की मार झेल रही औद्योगिक राजधानी, वाहनों की खरीद बिक्री पर भी पड़ा असर


पहले भी अस्पताल पर लग चुके है लापरवाही का आरोप
बता दें कि, इससे पहले भी जिम्स अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लग चुके हैं. बीते 12 अगस्त को भी आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीज के साथ इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया था. जिसको कवर करने गए ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ बदसलूकी भी की गई थी. उस मामले में जिला प्रशासन ने जांच का उचित आश्वासन भी दिया था लेकिन, उसके बाद भी जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती ही हुई और कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Intro:धनबाद.कोयलांचल धनबाद में निजी अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन निजी अस्पतालों से लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं.ताजा मामला में आज सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर स्थित जिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया स्थानीय पुलिस में सूचना पाकर मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया.


Body:आपको बता दें कि जिम्स अस्पताल लापरवाही के लिए ही जाना जाता है.बीते 12 अगस्त को भी आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीज के साथ इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया था. जिसको कवर करने गए ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ बदसलूकी भी की गई थी. उस मामले में जिला प्रशासन ने जांच का उचित आश्वासन भी दिया था लेकिन, उसके बाद भी जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती ही हुई कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. जिससे अस्पताल का मनोबल और बढ़ गया और आज फिर इस प्रकार की घटना घटी.

ताजा मामला में आज झरिया इलाके के भौरा चार नंबर की रहने वाली रुखसाना खातून नामक एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन,अस्पताल में इंजेक्शन देने के बाद महिला की तड़प तड़प कर मौत हो गई. सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया परिजन डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.तब तक अस्पताल के सभी कर्मचारियों और चिकित्सक फरार हो चुके थे. परिजनों ने बार-बार यह मांग किया कि डॉक्टर को बुलाया जाए और उसने कौन सा इंजेक्शन लगाया था उसे पूछा जाए लेकिन ना ही डॉक्टर और ना ही कोई कर्मचारी सामने आए.



Conclusion:वहीं परिजनों ने सराय ढेला थाने की पुलिस को लिखित आवेदन देकर डॉक्टर पर उचित कार्रवाई की मांग की है. जांच के लिए पहुंचे थाने के एएसआई ममता कुमारी ने उचित जांच का आश्वासन भी दिया है.

बाइट
1.शमशेर आलम-परिजन
2.मोहम्मद कमाल-मृतक का भाई
3. ममता कुमारी- एएसआई सरायढेला थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.