ETV Bharat / state

धनबाद लूटकांड का खुलासा: पांच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, ऑटो से दिया था वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 10:43 PM IST

19 सितंबर को बलियापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप बाइक और मोबाइल लूट का पुलिस ने खुलासा कर (Dhanbad robbery Revealed) दिया है. पुलिस ने इस मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी फरार है.

Dhanbad robbery Revealed
धनबाद में लूटकांड का खुलासा

धनबादः 19 सितंबर को बलियापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप सुबह एक लूट की घटना घटी थी, जिसमें अज्ञात अपराधियों द्वारा प्रधानखन्ता मोहनपुर के रहनेवाले मिथिलेश कुमार से बाइक और मोबाइल लूट ली थी. पुलिस ने लूट की इस घटना का उद्भेदन कर दिया (Dhanbad robbery Revealed) है. लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूटी गई बाइक और मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ लूट में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ में बदमाशों ने एक घंटे में छह को लूटा, पुलिस टीम पर किया पथराव

बलियापुर थाना में सर्किल इंस्पेक्टर जगदेव पाहन तिर्की ने बताया कि 19 सितंबर को जगदीशपुर गांव में लूट की वारदात हुई थी. प्रधानखन्ता के रहने वाले भुक्तभोगी मिथिलेश कुमार ने घटना के संबंध में लिखित शिकायत दी थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. गठित टीम में शामिल बलियापुर थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा, अनुसंधानकर्ता सोनू कुमार ठाकुर और एएसआई राजेश सिंह समेत सशस्त्र पुलिस बल द्वारा छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

लूटकांड का खुलासा

सर्किल इंस्पेक्टर जगदेव पाहन तिर्की ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक और मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं जिस ऑटो से लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उस ऑटो को भी बरामद कर लिया गया है. लूट की घटना में शामिल एक अन्य अपराधी अभी भी फरार है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. तिर्की ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम संजय राय, विजय राय,सागर कुशवाहा, अमित महतो और दीपक रविदास हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.