ETV Bharat / state

Valentines Day 2023: धनबाद महिला थाना में रचाई शादी, 12 साल की मोहब्बत को मिला मुकाम

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 1:56 PM IST

धनबाद में वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में उत्साह है. प्रेमी जोड़े के लिए हमेशा से यह दिन खास रहा है. बांहें थामे एक-दूसरे से जीने मरने की कसमें खाते हैं. अपनी मोहब्बत मुकाम को ले जाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. लेकिन इश्क में हर किसी को मंजिल नसीब नहीं होती है, किस्मत से ही ये मुकाम हासिल होता है. ऐसी ही कहानी है राहुल और काजल की.

Dhanbad Couple got married on Valentines Day after 12 years of love
कॉन्सेप्ट इमेज

देखें पूरी खबर

धनबादः साल के दूसरे महीने के दूसरे सप्ताह को लव वीक भी कहा जाता है. 14 फरवरी वैलेंनटाइन डे प्रेमियों के लिए खास दिन होता है. इस दिन को खास बनाने के लिए प्रेमी जोड़े भरसक कोशिश करते हैं. मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी ने क्या खूब लिखा है कि 'ये इश्क नहीं आसां इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है'. मोहब्बत में मुकाम पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special: डॉक्टर भी होते हैं दिलवाले, रिम्स की ये जोड़ियां हैं प्रेम की मिसाल

सात फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक में हर प्रेमी प्रेमिका की दिली इच्छा रहती है कि वह कुछ ऐसा हटकर करें ताकि इस लव वीक हमेशा के लिए यादगार बना रहा. धनबाद के दो प्रेमी जोड़े ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. 12 साल के खुशनुमा प्यार को वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले सुखद जीवन की राह पर चलने के लिए परिणय सूत्र में बंध गए. सोमवार देर रात प्रेमी जोड़ा महिला थाना पहुंचे और पुलिस वालों की मदद से थाना परिसर में ही उनकी शादी कराई गयी.

12 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंगः प्रेमी राहुल कुमार बाबुडीह का रहने वाला है जबकि प्रेमिका काजल नवाडीह की रहने वाली है. इन दोनों के बीच पिछले 12 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वैलेंटाइन डे के एक दिन पूर्व सोमवार देर रात ये दोनों अपने अपने घरों भागकर धनबाद महिला थाना पहुंचे. इस दौरान थाना में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे. लेकिन इधर लड़का और लड़की के थाना में होने की भनक लग गयी.

इसके बाद परिजन महिला थाना पहुंच गए. इस मामले की जानकारी पाकर पूर्व पार्षद अशोक पाल भी महिला थाना में स्थित शिव मंदिर पहुंच गये. मंदिर में प्रेमी जोड़े को देख दोनों परिवारों के बीच थोड़ी कहासुनी हुई. हालांकि लोगों के समझाने के बाद दोनों के परिवार शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद महिला थाना परिसर के शिव मंदिर में प्रेमी प्रेमिका स्वजनों के सामने शादी की रस्म पूरी की गईं. थाना परिसर के शिव मंदिर में दोनों ने शादी रचा कर परिणय सूत्र में बंध गए.

धनबाद में प्रेमी जोड़े की शादी के बाद प्रेमी राहुल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस शादी से बेहद खुश हैं, जिस पल का इंतजार वह सालों से कर रहा था. वह पल उसके जिंदगी में आखिरकार आ गई और उन दोनों ने अपनी मोहब्बत को मुकाम तक लेकर आए. अग्नि के सात फेरे लेकर अब दोनों खुशी के साथ जीवन व्यतीत करेंगे. इस मौके पर पूर्व पार्षद अशोक पाल ने कहा कि दोनों जब राजी हैं तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, यह एक अच्छी पहल है.

Last Updated : Feb 14, 2023, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.