ETV Bharat / state

Dhanbad Congress Politics: कांग्रेस ने राष्ट्रपति से पूछे सवाल! अडाणी के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये है किसके?

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:16 PM IST

धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष संताष सिंह के नेतृत्व में पोस्टकार्ड के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम त्राहिमाम संदेश कार्यक्रम का आयोजन सोमवार (3 अप्रैल) को किया. जिसमें राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के संबंध के बारे में सवाल पूछे गए.

Dhanbad Congress Politics
धनबाद कांग्रेस

देखें वीडियो

धनबाद: सोमवार का जिले के रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के नाम त्राहिमाम संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पोस्टकार्ड के माध्यम से राष्ट्रपति को संदेश भेजा जा रहा है. साथ ही कांग्रेस इसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के संबंध के बारे में प्रश्न पूछ रही है. साथ ही गौतम अडाणी के बैंक में कथित 20 हजार करोड़ रुपये कहां से आए इस बारे में सवाल राष्ट्रपति से किया गया है. जिलाध्यक्ष संताष सिंह ने कहा कि मोदी सरकार तो जवाब नहीं दे रही है. इस कारण राष्ट्रपति से जवाब मांगा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Protest in Dhanbad: धनबाद में सीओ और थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन, ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाए भू-माफिया से मिलीभगत के आरोप

अटल बिहारी वाजपेयी को विदेश दौरे में भेजा: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि सवाल पूछने पर हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई. साजिश के तहत राहुल गांधी को सदन में बोलने से रोका गया. कहा कि बीजेपी वाले पूछते है कि 70 वर्षों में कांग्रेस ने क्या किया? कांग्रेस ने विपक्ष के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक को सदन में सम्मान दिया. कांग्रेस की सराकर में अटल बिहारी वाजपेयी को विदेश दौरे में भारत का प्रतिनिधि बनाकर भेजा गया. कांग्रेस ने कभी विपक्ष मुक्त भारत के बारे में बात नहीं की.

मोदी अडाणी मामले में साधे हुए है चुप्पी: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश में जनता मंहगाई और बेरोजगारी की समस्या से परेशान है. भ्रष्टाचार चरम पर है. भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी अडाणी मामले में चुप्पी साधे हुए है. उनके मौन की आखिर वजह क्या है? अडाणी को लेकर नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं. आखिर उनका अडाणी से क्या संबंध है? वर्तमान में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. हर काम संविधान से हटकर किया जा रहा है. मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले की आवाज को दबाया जा रहा है. सीबीआई, ईडी और आईटी का डर दिखाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.