ETV Bharat / state

धनबाद: अज्ञात कारणों से डीजीपी एमवी राव का दौरा रद्द

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 8:53 PM IST

झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव का धनबाद दौरा रद्द हो गया है. उनके आने की तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन हेलीपैड के निर्धारित स्थल की मेटल डिटेक्टर से जांच करने पर लगातार बीप की आवाज आने लगी. एसएसपी ने बताया कि किसी अज्ञात कारणों से पुलिस महानिदेशक का दौरा रद्द हो गया.

dgp-mv-rao-dhanbad-tour-canceled
एमवी राव का दौरा रद्द

धनबाद: झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव का प्रस्तावित धनबाद दौरा रद्द हो गया. बरवाअड्डा स्थित हवाई पट्टी पर उनके आगमन की पूरी तैयारी कर ली गई थी. जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी हवाई अड्डा पर पहुंच चुके थे. इस बीच हेलीपैड के निर्धारित स्थल की मेटल डिटेक्टर से जांच करने पर टेक्नीशियनों को कुछ संदेह हुआ, क्योंकि जांच के दौरान मेटल डिटेक्टर का बीप लगातार बज रहा था.

डीजीपी एमवी राव का धनबाद दौरा रद्द



हेलिपैड स्थल पर मेटल की वस्तु होने की आशंका
हेलिपैड स्थल के भूभाग में अंदर कुछ मेटल की वस्तु होने की आशंका थी, जिसके वजह से एक निश्चित स्थान पर मेटल डिटेक्टर की बीपिंग लगातार जारी रही. ऐसे में पुलिस के वरीय अधिकारी चौकन्ने हो गए और आनन-फानन में उस जगह की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला, जबकि मेटल डिटेक्टर की बीपींग जारी रही. हवाई अड्डा अथॉरिटी बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी के ओर से उस स्थान की खुदाई कराई जाएगी, उसके बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी कि हेलीपैड के निर्धारित स्थल के नीचे क्या छुपा हुआ है, जिससे मेटल डिटेक्टर की बीपींग लगातार जारी रही.

इसे भी पढे़ं: धनबाद: फिर हुई स्क्रैप व्यवसायी पर फायरिंग और बमबाजी, इलाके में दहशत

क्राइम केस को लेकर होनी थी बैठक

वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि झारखंड पुलिस निदेशक एमवी राव को धनबाद पहुंचना था, धनबाद में कई क्राइम केस को लेकर उच्च स्तरीय बैठक तय की गई थी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी, ऐसे में कुछ अज्ञात कारणों से पुलिस महानिदेशक का आगमन रद्द हुआ है. हेलीपैड पर मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान लगातार बीपींग होने की घटना को लेकर उन्होंने बताया कि उसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.