ETV Bharat / state

बीजेपी को संथाल अलग होने का सता रहा है डर! जानिए क्या कहते हैं सांसद पीएन सिंह

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 1:21 PM IST

demand for separate state not arise in Santhal for that AIIMS and airport established in Deoghar said MP PN Singh
सांसद पीएन सिंह

धनबाद में एयरपोर्ट की मांग लगातार हो रही है. तीन बार सांसद रहे पीएन सिंह एयरपोर्ट को लेकर जो बयान देते हैं, उनमें वो संथाल की वकालत करते नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि संथाल में अलग राज्य की मांग ना उठे, इसलिए देवघर में एम्स और एयरपोर्ट की स्थापना की गई.

सांसद पीएन सिंह

धनबादः कोयलांचल में एयरपोर्ट की मांग वर्षों से चली आ रही है. देवघर को एयरपोर्ट मिल गया लेकिन धनबाद अब भी एयरपोर्ट से अछूता है. लगातार तीन बार सांसद रहे पीएन सिंह एयरपोर्ट को लेकर अपने बयान में एक तरफ संथाल की वकालत करते नजर आते हैं. वहीं दूसरी तरफ संथाल में अलग राज्य की मांग उठने का डर सताता हुआ नजर आता है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: दिशा की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा, इस कारण से जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

ऐसा लगता है जैसे पहले बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य बना और अब कहीं झारखंड के बाद संथाल अलग राज्य की मांग ना उठने लगे. बीजेपी सांसद के इस बयान से ऐसा लगता है जैसे बीजेपी को डर सता रहा है कि झारखंड बनने के बाद कहीं संथाल अलग राज्य बनाने की फिर से ना उठने लगे. एयरपोर्ट और एम्स देवघर में स्थापित किए जाने और धनबाद इन दोनों से उपेक्षित रहने के सवाल पर सांसद पीएन सिंह ने कहा कि देशभर में पहले 60 एयरपोर्ट थे. हाल में मोदी सरकार ने 60 और एयरपोर्ट बनाए हैं. वर्तमान में देशभर में 120 एयरपोर्ट बन चुके हैं. पूरे देश में आठ सौ जिला हैं, जिनमें से 120 तक ही एयरपोर्ट पहुंच सका है. हर राज्य में दो से तीन एयरपोर्ट हैं.

देवघर में एम्स और एयरपोर्ट स्थापित होने पर सांसद ने कहा कि क्या चाहते हैं, संथला परगना उपेक्षित रहे, संथाल परगना का विकास ना हो. उन्होंने कहा कि बिहार में रहते लोगों की भावना जगी कि वह उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. जिसके बाद झारखंड बना, अब फिर से संथाल के लोगों को वही भावना उत्पन्न हो जाए कि वह उपेक्षा का शिकार हो जाएं और लोग अलग राज्य की मांग करने लगे. सांसद ने कहा कि चारों तरफ विकास होना चाहिए.

हालांकि उन्होंने कहा कि टूरिस्ट सर्किल के तहत देवघर को एयरपोर्ट से जोड़ा गया है. बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुचेंगे. कॉमर्शियल सर्किल के तहत धनबाद को एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जमीन के लिए कहा है. राज्य सरकार जमीन देगी तो एयरपोर्ट बनेगा, तब जाकर उसमें हवाई जहाज उड़ेगा. केंद्र की मोदी सरकार का संकल्प है कि हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज पर उड़े, मोदी सरकार उस संकल्प को जरूर पूरा करेंगे.

Last Updated :Aug 28, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.