ETV Bharat / state

तुम प्रणाम काहे नहीं किया हमको... और वो मुझे पीटने लगा- कांग्रेस नेता के पुत्र पर छात्र का आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 11:13 AM IST

Congress leader son accused of beating student in Dhanbad
डिजाइन इमेज

धनबाद में कांग्रेस नेता के पुत्र पर छात्र की पिटाई का आरोप लगा है. इस बाबत पीड़ित छात्र उनके परिजनों ने थाना में कांग्रेस नेता के पुत्र और अन्य तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. ये पूरा मामला सरायढेला थाना क्षेत्र का है.

देखें वीडियो

धनबादः कांग्रेस नेता के बेटे को प्रणाम नहीं किया, जिसके बाद वो और उनके साथियों ने मेरी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने मुझे अपनी गाड़ी जबरन बैठाकर अगवा करने की भी कोशिश की. ये आरोप एक छात्र ने कांग्रेस के नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह पर लगाया है. इसको लेकर थाने में पीड़ित छात्र के पिता ने मामला दर्ज करा दिया है. वहीं कांग्रेस नेता ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दिया है.

इसे भी पढ़ें- Video: पुलिस ने जड़ा तमाचा, फिर टोटो चालकों ने बीच सड़क पर ट्रैफिक जवान को पटक-पटक कर पीटा

कोयलांचल में रंगबाजी और आपसी टशन कोई नयी बात नहीं है. अपराधियों के वर्चस्व की लड़ाई हो या फिर पक्ष विपक्ष के बीच उत्पन्न रार. इनको लेकर कभी कभी टकराव और मारपीट तक की स्थिति देखने को मिलती है. कुछ ऐसा ही मामला सरायढेला थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां कांग्रेस नेता के पुत्र पर दबंगई दिखाते हुए एक छात्र की पिटाई करने का आरोप लगा है.

पीड़ित छात्र का आरोप है कि धनबाद में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह ने उसको केवल इसलिए पीटा क्योंकि उसने रणवीर सिंह को प्रणाम नहीं किया. आगे छात्र ने ये भी आरोप लगाया कि 'तुम प्रणाम काहे नहीं किया हमको, हमको मन कर रहा है इसलिए तुमको पीट रहे हैं.' ऐसा कहते हुए रणविजय ने अपने साथियों और अन्य बॉडीगार्ड के साथ मिलकर लात-घूंसे, हॉकी स्टिक और पिस्टल की बट से छात्र की पिटाई कर दी. छात्र ने अगवा करने का आरोप कांग्रेस नेता के पुत्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मारपीट से भी मन नहीं भरा तो वाहन में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया और उनके पिता को फोन कर धमकी भी दी गयी.

इस घटना को लेकर पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि उनके बेटे की पिटाई कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र ने की है. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. इस बाबत सरायढेला थाना में रणवीर सिंह और तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी गयी है. सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने भी बताया है कि इस मारपीट से संबंधित एफआईआर पीड़ित पक्ष की ओर दर्ज करायी गयी है. इस मामले की जांच की जा रही है.

वहीं, इस मामले में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने इसे एक राजनीतिक षडयंत्र करार दिया है. उनका कहना है कि आरोप तो कोई भी किसी पर भी लगा सकता है. लेकिन उसकी प्रमाणिकता कितनी है, उसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोयलांचल में उनकी सक्रियता काफी बढ़ी है, इसलिए उनके विरूद्ध साजिश रचकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated :Aug 29, 2023, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.