ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से गाय की मौत, आम बगान मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 12:57 PM IST

धनबाद में करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़िता ने आम बगान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

करंट की चपेट में आने से गाय की मौत
cow-died-to-electrocution-in-dhanbad

धनबाद: जिले के गोमो स्थित चीराबाद गांव में आम के बागान में लगे सोलर प्लेट से निकलने वाले करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़िता ने आम बगान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पीड़िता करला देवी ने कहा कि शुक्रवार की शाम को उसकी गाय आम बागान के समीप घास चर रही थी. इसी दौरान बागान में लगे बिजली के तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई. पीड़िता का कहना है कि उसी गाय से उसके परिवार का जीविकोपार्जन चल रहा था. अब उसके परिवार का भरण-पोषण कैसे चलेगा. मामले की सूचना हरिहरपुर पुलिस को दे दी गयी है.

ये भी पढ़ें-एसपी समेत कई निलंबित, पुलिस व वादी-प्रतिवादियों का होगा नार्को टेस्ट

इधर, आम बागान मालिक कमलेश मंडल का कहना है कि वे लोग जानवरों से सुरक्षा के लिए बागान के चारों ओर सोलर प्लेट से सप्लाई वाला बिजली का तार लगाये हैं. इससे किसी भी जानवर की मृत्यु नहीं हो सकती है. इस घटना की जानकारी उन्होंने सोलर प्लेट कंपनी के लोगों को भी दी है. सोलर वालों ने भी इस घटना से साफ इंकार कर दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस परिवार का भरण-पोषण उस गाय से चल रहा था, उसका क्या होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.