ETV Bharat / state

झारखंड-बंगाल की सीमा पर कोरोना जांच शुरु, राहगीरों के लिए वेटिंग रूम का भी है इंतजाम

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 1:26 PM IST

कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से झारखंड-बंगाल की सीमा कोविड-19 की जांच शुरू कर दी गई है. चिरकुंडा नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चिरकुंडा बराकर बॉर्डर पर कोविड जांच कैंप का आयोजन किया गया है.

corona test started on Jharkhand-Bengal border
झारखंड-बंगाल की सीमा पर कोरोना जांच शुरु

धनबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से झारखंड-बंगाल की सीमा चेकपोस्ट चिरकुंडा और मैथन में कोविड-19 की जांच शुरू कर दी गई है. सबसे पहले चिरकुंडा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलीप यादव और थाना के सभी स्टाफ ने अपनी कोरोना जांच करवाई.

झारखंड-बंगाल की सीमा पर कोरोना जांच शुरु

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: जैन तीर्थस्थल मधुबन में सन्नाटा, परेशान हैं दुकानदार, डोली मजदूर भी बेहाल

कोरोना पॉजिटिव को भेज रहे पॉलिटेक्निक कोविड सेंटर

बंगाल से आने वाले सभी राहगीरों की कोविड-19 जांच की जा रही है. चिरकुंडा नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चिरकुंडा बराकर बॉर्डर पर कोविड जांच कैंप का आयोजन किया गया है. राहगीरों के ठहरने के लिए वेटिंग रूम का इंतजाम किया गया है. जांच के दौरान जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं, उन्हें निरसा स्थित पॉलिटेक्निक कोविड सेंटर भेज दिया जा रहा है. ये जांच सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.