ETV Bharat / state

धनबाद रेलवे स्टेशन यात्रियों से बदसलूकी, कोरोना जांच करने वाले मेडिकल स्टाफ पर आरोप

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 10:56 PM IST

धनबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच करने वाले कर्मचारियों ने यात्रियों से बदसलूकी की है. इतना ही नहीं कैमरे में कैद कर रहे पत्रकार से भी ये मेडिकल स्टाफ उलझ गए. रेलवे पुलिस बल के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

corona-check-up-medical-staff-misbehaved-with-passengers-at-dhanbad-railway-station
धनबाद रेलवे स्टेशन

धनबादः रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्री काफी परेशान नजर आए. यात्रियों की कोरोना जांच करने वाले कर्मियों के द्वारा यात्रियों के साथ बदसलूकी की गयी है. यही नहीं इस वाक्ये को कैमरे में कैद करने वाले संवाददाता से भी वो जांचकर्मी उलझ गए. धनबाद रेलवे पुलिस बल के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. लेकिन काफी देर तक स्टेशन परिसर में इसको लेकर हंगामा होता रहा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए रोके जाने पर हंगामा, पढ़ें पूरी खबर


धनबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच करने वाले कर्मचारियों ने यात्रियों से बदसलूकी की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस धनबाद रेलवे स्टेशन पर रुकी. ट्रेन से यात्री उतरकर स्टेशन परिसर पर कोरोना की जांच के लिए लाइन पर लगे थे. कोरोना जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मी से पूछा कि और कितनी देर लगेगी. इस पर भड़कते हुए स्वास्थ्यकर्मी पीयूष सहाय सवाल पूछने वाले यात्री पर टूट पड़े. जिसके बाद यात्री का कॉलर पकड़कर उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें बाहर ले गए. रेलवे प्लेटफार्म पर हंगामा होता देख स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस बल के द्वारा मामले को शांत करवाया गया. यह पूरी घटना संवाददाता की नजरों के सामने हो रहा था. जिसके बाद संवाददाता ने पूरी घटना को कैमरे में कैद करने लगे. कैमरा चलते देख स्वास्थ्यकर्मी आग बबूला हो उठा और वहां मौजूद कैमरामैन से ही उलझ गए और हंगामा करने लगे.

देखें पूरी खबर

धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में कोरोना जांच करने वाले कर्मी की ओर से की गयी बदसलूकी पर डॉक्टर राजकुमार सिंह का कहना है कि पीयूष सहाय स्वास्थ्यकर्मी नहीं है बल्कि एनआईसी के तहत काम करने वाले कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि इनकी ड्यूटी प्रज्ञा केंद्र जैसे स्थानों पर लगी रहती है लेकिन कोविड टेस्ट को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन पर इनकी तैनाती की गयी है. कोविड19 की जांच करना इनका काम नहीं है बल्कि यह धनबाद स्टेशन पर बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर हैं, जो डाटा इंट्री करने का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.