ETV Bharat / state

Firing in Dhanbad: कोयला तस्करों ने की सीआईएसएफ पर पत्थरबाजी, बचाव में जवानों ने की 15-20 राउंड फायरिंग

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 9:34 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 10:35 PM IST

धनबाद में कोयला चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है. सीआईएसएफ के फ्लैग मार्च के दौरान कोयला चोरों ने पत्थरबाजी कर (Coal Smugglers pelted stones on CISF) आधा दर्जन महिला-पुरुष सीआईएसएफ जवानों को घायल कर दिया. बचाव में 15 से 20 राउंड फायरिंग कर सीआईएसएफ वहां से जान बचाकर भागे.

Coal Smugglers pelted stones on CISF in Dhanbad
Coal Smugglers pelted stones on CISF in Dhanbad

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में अवैध कोयला और लोहा तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है (Crime in Dhanbad). यहां कोयला तस्कर मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि ये सीआईएसएफ, पुलिस पर भी हमला करने से परहेज नहीं करते. कोयला तस्कर पूरे तरह से आमानवीय हो चुके हैं. ताजा मामला मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी का है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में अवैध कोयला को लेकर निरसा सीओ ने की छापेमारी, 5 तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बीसीसीएल ब्लॉक दो, बरोरा एरिया वन और एरिया तीन के सैकड़ों महिला-पुरुष सीआईएसएफ बल फ्लैग मार्च कर रहे थे. इसी दौरान फ्लैग मार्च कर रहे सीआईएसएफ पर कोयला चोरों ने पत्थरबाजी कर दी (Coal Smugglers pelted stones on CISF). इस हमले में आधा दर्जन सीआईएसएफ महिला पुरुष जवान घायल हो गए. चारों ओर से पत्थरबाजी लाठी डंडों से घिरने के बाद सीआईएसएफ जवान बचाव में हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भागे. 15 से 20 राउंड सीआईएसएफ जवानों ने बचाव में फायरिंग की. सभी घायलों का डुमरा रीजनल अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया. वहीं दो सीआईएसएफ की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हें सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी पाकर बरोरा, मधुबन की पुलिस मौके पर पहुंची.

देखें वीडियो

बरोरा एरिया वन के डेको आउटसोर्सिंग बंद: जरलाही पेच में भी गुरुवार सुबह में कोयला और लोहा चोरी रोकने पहुंचे सीआईएसफ के क्यूआरटी टीम पर कोयला तस्करों ने हमला किया था. जिसमें दो सीआईएसएफ घायल हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बचाव में टीम के सदस्यों ने फायरिंग की है, जिसमे कपिल यादव नाम के व्यक्ति के पैर में गोली लगी थी. जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.