डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान
Published: May 19, 2023, 12:46 PM


डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान
Published: May 19, 2023, 12:46 PM
धनबाद के तोपचांची थाना इलाके में नेशनल हाइवे पर एक ट्रक में डिवाइडर से टकराया और उसमें आग लग गई. हालांकि ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.
धनबाद: कोयला लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया. जिसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. इस आग से ट्रक जलकर पूरी तरह राख हो गया. हालांकि ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें: चलती बाइक में अचानक लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई अपनी जान
दिल्ली हावड़ा नेशनल हाइवे पर लगी ट्रक में आग: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत भवरदहा गांव स्थित दिल्ली हावड़ा नेशनल हाइवे पर कोयला लोड ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. तेज रफ्तार ट्रक का टायर ब्लास्ट होने के बाद वह डिवाइडर से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई. ट्रक में आग लगने से नेशनल हाइवे पर अफरा तफरी मच गई. ट्रक से आग की ऊंची लपटें और काले धुंए से सभी सहम गए. जल्द ही स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था.
बिहार के बेगूसराय ले जाया जा रहा था कोयला लदा ट्रक: ट्रक के चालक बबलू कुमार और खलासी ने बताया कि वे ट्रक सिजुवा के भेलाटांड़ से कोयला लोड करके बिहार के बेगुसराय जा रहे थे. इसी दौरान भवरदहा गांव के पास अचानक ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया. इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से टकराया और उसके तेल की टंकी में ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट होने के साथ ही ट्रक में आग लग गई. आग लगने के करीब ढेर घंटे बाद दमकल की टीम और उन्होंने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था.
