ETV Bharat / state

धनबाद में कोयला व्यवसाई के करीबी की हत्या, देर रात अपराधियों ने मारी थी गोली

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 9:56 AM IST

धनबाद में एकबार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. कोयला कारोबारी के करीबी को अपराधियों ने गोली मार दी(Coal businessman close friend murdered in Dhanbad). जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की है.

Coal businessman close friend murdered in Dhanbad
Coal businessman close friend murdered in Dhanbad

धनबाद: जिले में आए दिन गोलीबारी की घटना देखने को मिलती है. अब तक कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ताजा मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जय मां विकास नगर का है. जहां पर रविवार की देर रात कोयला व्यवसाई पप्पू मंडल के करीबी बबलू को अपराधियों ने गोली मार(Coal businessman close friend murdered in Dhanbad) दी. जिसकी इलाज के दौरान सेंट्रल अस्पताल में मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद सुबह से ही सेंट्रल अस्पताल में परिजनों और शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Murder in Dhanbad: जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

बबलू की हत्या की खबर से पूरा नया बाजार में मातम छा गया है. बबलू की उम्र लगभग 30 से 32 तक बताई जा रही है. गोली लगने के बाद बबलू को ईलाज के लिए पप्पू मंडल ने धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया था. बबलू, पप्पू मंडल के साथ कोयला का काम करता था. ये वही पप्पू मंडल हैं जिसके आवास पर कुछ दिन पूर्व गोली चली थी. बबलू की हत्या के बाद धनबाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. धनबाद में आए दिन खुलेआम गोलीबारी की घटना और अब यह हत्या हो जाना लगता है कि अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और पुलिस हाथ प हाथ धरे बैठी हुई हैं.

धनबाद में कभी वीडियो वायरल करके तो कभी पर्ची के माध्यम से अपराधी घटना की जिम्मेवारी ले रहे हैं. गैंग्स आफ वासेपुर के कथित छोटे सरकार प्रिंस खान को पुलिस अब तक गिरफ्तार करने में असफल रही है, वहीं उसी के द्वारा कई घटनाओं की जिम्मेवारी लेकर व्यवसायियों में दहशत फैलाने की कोशिश की गई है. पुलिस ने व्यवसायियों से अपराधियों के आगे नहीं झुकने, उन्हें रंगदारी नहीं देने की अपील भी की थी, बावजूद अपराधी अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं और व्यवसाई जान माल से हाथ धो रहे हैं. यह धनबाद पुलिस के लिए चिंता का विषय है अब देखने वाली बात होगी कि धनबाद पुलिस आगे किस प्रकार की कार्रवाई करती है और व्यापारियों को किस प्रकार की सुरक्षा देने का काम करती है ताकि व्यापारियों का भय खत्म हो सके.

Last Updated : Dec 12, 2022, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.