ETV Bharat / state

धनबाद में दो गुटों में झड़प, रास्ता बनाने के दौरान जमकर हुआ बवाल, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 5:56 PM IST

कोयला उत्खनन (Coal Mining) करने आई हिलटाप हाई राइज आउटसोर्सिंग कंपनी (Hilltop High Rise Outsourcing Company) के कार्यालय जाने के लिए रास्ता बनाने के दौरान दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.

video of clash between two groups in dhanbad turns viral
आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व: दो गुटों में झड़प की वीडियो देखें, रास्ता बनाने के दौरान जमकर बवाल

धनबाद: बीसीसीएल की मोदीडीह कोलियरी क्षेत्र की तेतुलमुड़ी मौजा में कोयला उत्खनन करने आई हिलटाप हाई राइज आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप कार्यालय जाने के लिए रास्ता बनाने के दौरान जमकर बवाल हुआ. बाइस बारह बस्ती से करीब एक किलोमीटर दूर तीन मुहनियां के पास रैयतों और एक अन्य गुट के बीच झड़प हो गई. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है.

इसे भी पढ़ें- झड़पः ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज

क्या है पूरा मामला

तेतुलमुड़ी मौजा में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन किया जाना है. इसके लिए हिल टाप हाई राइज कंपनी को कार्यादेश मिला है. भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास समेत अन्य मुद्दों को लेकर तेतुलमुड़ी के रैयतों के साथ बीसीसीएल प्रबंधन की हुई वार्ता के बाद रास्ता बनाने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी ने मशीन उतारा. काफी संख्या में रैयत भी वहां पहुंचे और अपनी देखरेख में काम शुरू करवाया. 30 की संख्या में दो पहिया वाहनों पर सवार होकर लोग पहुंचे. रैयतों के साथ समर्थकों की मारपीट शुरू कर दी गई.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने की पूछताछ

इस बीच दो राउंड हवाई फायरिंग की भी बात कही जा रही है, जिससे इलाके में भगदड़ हो गई. भागने के दौरान असामाजिक तत्वों ने जंगल में हथियार फेंक दिए. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले वहां से जा चुके थे. एएसपी मनोज स्वर्गियारी, इंस्पेक्टर वीर कुमार के अलावा लोयाबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने कार्यस्थल का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की.

video of clash between two groups in dhanbad turns viral
दो गुट आपस में भिड़े

इसे भी पढ़ें- सैकड़ों ग्रामीणों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी, जानिए क्यों

फायरिंग की बात से पुलिस का इंकार

पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइक जब्त की है. हथियार की खोज में पुलिस ने जंगलों की खाक छानी, लेकिन कुछ नहीं मिला. खोखा भी बरामद नहीं हुआ है. हालांकि फायरिंग की बात से पुलिस ने साफ इनकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.