ETV Bharat / state

धनबाद जज मौत मामला: CBI की 6 सदस्यीय टीम पहुंची सदर थाना, पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से ली अहम जानकारी

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 4:58 PM IST

जज उत्तम आनंद मौत मामले की कमान अब CBI के हाथ में आने के बाद से छानबीन और तेज हो गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम धनबाद सदर थाना पहुंची और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से पूछताछ की.

cbi team reached dhanbad sadar police station regarding judge death case
धनबाद जज मौत मामला: सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम पहुंची सदर थाना, पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से ली अहम जानकारी

धनबाद: जज मौत मामले में सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम गुरुवार की दोपहर धनबाद सदर थाना पहुंची. जज उत्तम आनंद की मौत मामले में जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से बातचीत कर मामले को गंभीरता से समझा. इस दौरान सिटी एसपी भी मौजूद रहे. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की टीम मामले में अहम सबूत की तलाश में पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जज उत्तम आनंद हत्याकांड: सीबीआई स्पेशल सेल ने केस किया टेक ओवर

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) की अनुशंसा के बाद सीबीआई ने जज उत्तम आनंद मौत मामले की जांच की कमान संभाली है. इससे पहले जिला पुलिस और झारखंड की एसआईटी टीम ने भी मौत मामले में गहनता से जांच-पड़ताल की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. सीबीआई, जज उत्तम आनंद मौत मामले को लेकर हर पहलुओं को जानने की कोशिश कर रही है, जिससे केस सुलझाने में आसानी हो जाए. सिटीए सपी आर रामकुमार भी धनबाद थाना पहुंचे. CBI की टीम सिटी एसपी आर रामकुमार एएसपी मनोज स्वर्गियार और धनबाद थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार से घटना की जानकारी ले रही है.

20 सदस्यीय एसआईटी गठित

इस केस में जांच के लिए 20 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी में अलग से फॉरेंसिक की टीम को भी शामिल किया गया है. सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, 30 जुलाई को झारखंड सरकार के गृह विभाग ने केस टेकओवर करने की अनुशंसा भेजी थी. इसके बाद भारत सरकार के डीओपीटी की ओर से केस के अनुसंधान का आदेश जारी हुआ था. सीबीआई को अनुसंधान में झारखंड पुलिस भी मदद करेगी.

28 जुलाई को हुई थी न्यायाधीश की मौत

28 जुलाई को जज उत्तम आंनद रणधीर वर्मा चौक के पास जख्मी अवस्था में पड़े मिले थे. घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. फुटेज में एक ऑटो जज को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है. जज की पत्नी के बयान पर सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एडीजे संजय लाटकर के नेतृत्व में एसआईटी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एसआईटी की टीम ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामला: सीबीआई जांच की अनुशंसा को अदालत की मुहर, मॉनिटरिंग करती रहेगी हाई कोर्ट

पाथरडीह थाना क्षेत्र से हुआ ऑटो बरामद

जज उत्तम आनंद की मौत की खबर से देश की कई जांच एजेंसियां सक्रिय हो गयी. वहीं, राज्य के बड़े पुलिस अधिकारी भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच में जुट गए थे. परिणाम स्वरूप दुर्घटना में प्रयुक्त ऑटो को गिरिडीह से बरामद किया गया था. वहीं ऑटो चालक चालक समेत दो की गिरफ्तारी भी हुई थी. जांच के दौरान पाया गया था कि पाथरडीह थाना क्षेत्र से चोरी हुई ऑटो से घटना घटी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.