ETV Bharat / state

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 2:17 AM IST

धनबाद में सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़कर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. समिति के महिलाओं ने कहा इससे मरीजों को काफी मदद मिलेगी.

Blood donation camp organized in Dhanbad
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

धनबाद: कोयलांचल का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच इन दिनों खून की कमी से जूझ रहा है. वैसे तो गर्मी के दिनों में खून की कमी अक्सर देखी जाती है लेकिन इस बार ठंड के दिनों में भी खून की कमी से पीएमसीएच धनबाद जूझ रहा है. जिसको लेकर सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़कर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

बता दें कि पीएमसीएच में खून का इन दिनों बड़ा अकाल पड़ा है जिसकी वजह से कई ऑपरेशन को भी टालना पड़ता है. जिसकी खबर मीडिया में आने के बाद सामाजिक संस्था आशाएं महिला समिति ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, 15 जनवरी को धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होना है, उसी के बैनर तले सामाजिक संस्था आशाएं महिला समिति ने इस कैंप का आयोजन किया. जिसमें बंगाली वेलफेयर समिति ने भी सहयोग दिया.

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

ये भी पढ़ें- कनहर बराज प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन सख्त, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिया निर्देश

धनबाद पीएमसीएच में अवस्थित ब्लड बैंक में इन दिनों खून की कमी हो गई है जिसकी वजह से थैलेसीमिया पीड़ित और अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का आपरेशन टालना पड़ रहा है. ऐसे में कई स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आकर रक्तदान शिविर लगाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया.

समिति के महिलाओं का कहना है कि पीएमसीएच में गरीब तबके के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं और इन मरीजों को खून की कमी ना हो इसी उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने सर्वधर्म सामूहिक विवाह के बारे में भी बताते हुए कहा कि भारत की पहचान है कि यहां पर अनेकता में भी एकता दिखती है. इसी का परिचायक सर्वधर्म सामूहिक विवाह है जो बुधवार को गोल्फ ग्राउंड में देखने को मिलेगा.

Intro:धनबाद: कोयलांचल धनबाद का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच धनबाद इन दिनों खून की कमी से जूझ रहा है. वैसे तो गर्मी के दिनों में खून की कमी अक्सर देखी जाती है लेकिन इस बार जाड़े के दिनों में भी खून की कमी से पीएमसीएच धनबाद जूझ रहा है.जिसको लेकर सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़कर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जिससे मरीजों को काफी राहत
मिलने की संभावना है.Body:आपको बता दें कि पीएमसीएच में खून का इन दिनों पड़ा अकाल पड़ा है जिसकी वजह से कई ऑपरेशन को भी डालना पड़ गया है जिसकी खबर मीडिया में आने के बाद सामाजिक संस्था आशाएं महिला समिति ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया.जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

15 जनवरी को धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होना है आज उसी के बैनर तले सामाजिक संस्था आशाएं महिला समिति ने इस कैंप का आयोजन किया जिसमें बंगाली वेलफेयर समिति ने भी सहयोग दिया.धनबाद पीएमसीएच में अवस्थित ब्लड बैंक में इन दिनों खून की कमी हो गई है जिसके वजह से थैलेसीमिया पीड़ित एवं अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का आपरेशन टालना पड़ रहा है. ऐसे में कई स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आकर रक्तदान शिविर लगाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं.इसी क्रम में आज धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया.


Conclusion:समिति के महिलाओं का कहना है कि पीएमसीएच में गरीब तबके के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं और इन मरीजों को खून की कमी ना हो इसी उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने सर्वधर्म सामूहिक विवाह के बारे में भी बताते हुए कहा कि भारत की पहचान है कि यहां पर अनेकता में भी एकता दिखती है इसी का परिचायक सर्वधर्म सामूहिक विवाह है जो कल गोल्फ ग्राउंड में देखने को मिलेगा.

वाइट- महिला समिति सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.