ETV Bharat / state

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का हेमंत सरकार पर आरोप, ट्रांसफर और पोस्टिंग में जुटी है सरकारः अनवर हयात

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 5:02 PM IST

धनबाद के भाजपा कार्यालय में गुरूवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान अनवर हयात ने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को झारखंड की जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है.

bjp minority state president
प्रेस वार्ता का आयोजन.

धनबाद: जिला भाजपा कार्यालय में गुरूवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात शामिल हुए. अनवर हयात ने मीडिया को संबोधित करते हुए सूबे की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है और सरकार सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग में लगी हुई है.

देखें पूरी खबर.
सरकार को झारखंड की जनता से कोई सरोकार नहींमीडिया को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने बड़े-बड़े वादे किए थे. उन्होंने साल भर में झारखंड की कायाकल्प करने की बात कही थी. लोगों को बिजली फ्री में देने की बात कही थी, लेकिन ऊर्जा मंत्रालय खुद अपने पास होने के बावजूद भी बिजली की स्थिति पूरे झारखंड में दयनीय है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे की सरकार सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग में लगी हुई है. कोरोना काल में सरकार को ध्यान देना चाहिए, लेकिन सरकार को झारखंड की जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है.कांग्रेस के अंदर ही गुटबाजी चरम परहेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए अनवर हयात ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड का खजाना खाली होने का रोना रो रही है, लेकिन दूसरी तरफ 60 लाख की बीएमडब्ल्यू कार झारखंड सरकार के मुखिया खरीद रहे हैं. आखिर खजाना खाली है तो यह कार कहां से आ रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार में कांग्रेस और झामुमो गठबंधन में भी ठीक से नहीं बन रही है, जिस कारण कांग्रेस अलग रोना रो रही है और झामुमो अलग रोना रो रही है. कांग्रेस के अंदर ही गुटबाजी चरम पर है. कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी बन्ना गुप्ता को लेकर अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- सीएम आवास में और 22 लोगों को हुआ कोरोना, कुल 39 लोग हुए संक्रमित

कोविड-19 अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि पूरे देश में कोविड-19 अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर है. कोरोना मरीज टूटे हुए बेड पर रह रहे हैं. अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मरीज जमीन पर सोने को विवश हैं. इस पर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं जा रहा है, लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. अगर यही स्थिति रही तो आगे आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह होगी. वहीं, झामुमो कार्यकर्ता बीडीओ बनकर उगाही करने में लगे हुए हैं. ऐसी सरकार का भगवान ही मालिक है.

झारखंड सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं
प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि झारखंड सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है. जनता भय में जी रही है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड सरकार अपना रवैया नहीं बदलती है तो भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.