ETV Bharat / state

भाजपा ने सिंदरी विधानसभा में लगाया दम, प्रत्याशी के साथ सांसद भी दिन रात कर रहे चुनाव प्रचार

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 8:54 AM IST

BJP candidate campaigned for election
भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत महतो

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. धनबाद के सिंदरी सीट से सीटिंग विधायक का टिकट काट भाजपा ने इंद्रजीत महतो को टिकट दिया है, ऐसे में यह सीट भाजपा के लिए इज्जत की सीट बन गई है. इसी वजह से यहां रात में भी प्रचार प्रसार जारी है.

धनबाद: जिले के 6 विधानसभा सीटों में से सिंदरी विधानसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान भाजपा विधायक का टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को टिकट दिया है. इस वजह से भाजपा के लिए यह सीट इज्जत पर बन आई है. इस सीट को जीतने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी वजह से रात में भी भाजपा चुनाव प्रचार में लगी हुई है. सांसद से लेकर हर छोटे बड़े कार्यकर्ता भी प्रत्याशी के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं.

धनबाद सांसद पीएन सिंह के चुनावी दावे

भाजपा ने सीटिंग विधायक का काटा टिकट
सिंदरी विधानसभा के वर्तमान विधायक फूलचंद मंडल भाजपा के ही विधायक थे, लेकिन भाजपा ने उनका टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को यहां से प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद फूलचंद मंडल ने भाजपा का दामन छोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया है. वह भी झामुमो के टिकट पर सिंदरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भाजपा के लिए यह सीट चुनौती बन गई है. उसे हर हाल में सिंदरी का चुनाव जीतना है. यही वजह है कि भाजपा के सांसद भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.

भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत महतो के चुनावी दावे
गोविंदपुर प्रखंड के बिराजपुर पंचायत में रात में भी चुनाव प्रचार किया जा रहा है. प्रत्याशी इंद्रजीत महतो के लिए घर-घर जाकर वोट भी मांगा जा रहा है. वहीं, ईटीवी भारत के संवाददाता ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह और सिंदरी भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत महतो से खास बातचीत की.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों से की मुलाकात, चुनाव जीतने का दिया मूलमंत्र

धनबाद की 6 विधानसभा सीटें भाजपा की

धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने दावा किया है कि धनबाद की 6 विधानसभा सीटों में से सभी 6 विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में आएंगी. दूसरी तरफ सिंदरी विधानसभा के प्रत्याशी इंद्रजीत महतो का दावा है कि भाजपा ने जिस तरीके से एक साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया है, इसकी वजह से सिंदरी विधानसभा की तमाम जनता भाजपा के पक्ष में खड़ी हो गई है. यही वजह है कि सिंदरी विधानसभा की जनता भाजपा को सिंदरी से भारी मतों से जिताने का काम करेंगी.

गौरतलब है कि जितने भी प्रत्याशी चुनावी मैदान होते हैं सभी अपनी-अपनी जीत का दावा करते हैं. अब इन दावों की सच्चाई तो चुनाव के परिणाम आने के बाद यानी 23 दिसंबर को ही पता चल पाएगा.

Intro:धनबाद: धनबाद की छह विधानसभा सीटों में से सिंदरी विधानसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान भाजपा विधायक का टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को टिकट दिया है. जिसकी वजह से भाजपा के लिए यह सीट इज्जत पर बन आई है. इसलिए इस सीट को जीतने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.रात में भी भाजपा चुनाव प्रचार में लगी हुई है और सांसद भी प्रत्याशी के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं.


Body:आपको बता दें कि सिंदरी विधानसभा के वर्तमान विधायक फूलचंद मंडल भाजपा के ही विधायक थे लेकिन भाजपा ने उनका टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को यहां से प्रत्याशी बनाया है.जिसके बाद फूलचंद मंडल ने भाजपा का दामन छोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया है और वह भी झामुमो के टिकट पर सिंदरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.

ऐसे में भाजपा के लिए यह चुनौती हो गई है कि हर हाल में उन्हें सिंदरी का चुनाव जीतना है जिसकी वजह से भाजपा के सांसद भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. आज गोविंदपुर प्रखंड के बिराजपुर पंचायत में भाजपा ने रात में भी चुनाव प्रचार किया और प्रत्याशी इंद्रजीत महतो घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग रहे थे. वही ईटीवी भारत के संवाददाता ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह और सिंदरी भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत महत्त्व से खास बातचीत की.

धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने दावा किया है कि धनबाद की 6 विधानसभा सीटों में से सभी 6 विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में आएगी. दूसरी तरफ सिंदरी विधानसभा के प्रत्याशी इंद्रजीत महतो का दावा है कि भाजपा ने जिस तरीके से एक साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया है जिसकी वजह से सिंदरी विधानसभा की तमाम जनता भाजपा के पक्ष में खड़ी हो गई है. और यही कारण है कि सिंदरी विधानसभा की जनता भाजपा को सिंदरी से भारी मतों से जिताने का काम करेगी.


Conclusion:गौरतलब है कि जितने भी प्रत्याशी मैदान चुनाव के मैदान में हैं सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते हैं और तब तक वह जीत का दावा करेंगे जब तक उनकी गिनती नहीं हो जाती है. ऐसे में किनका का दावा सही है और किन का दावा गलत है यह तो आने वाले 23 दिसंबर को ही तय हो पाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.