ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों की तलाश में बिहार पुलिस पहुंची धनबाद, लैपटॉप और दर्जनों मोबाइल जब्त कर चार लाेगाें से पूछताछ जारी

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 2:20 PM IST

साइबर अपराधियाें की तलाश में बिहार पुलिस धनबाद पहुंची है. जहां जिले की पुलिस के साथ मिलकर बिहार पुलिस लगातार साइबर क्राइम के खिलाफ छापेमारी कर रही है. इसके तहत पुलिस ने एक माेबाइल दुकानदार समेत चार लाेगाें काे हिरासत में लिया है.

bihar police reached dhanbad in search of cyber criminals
सायबर अपराधियाें की तलाश में बिहार पुलिस पहुंची झर

धनबाद: बिहार के कैमूर जिला के भभुआ पुलिस की 6 सदस्यी टीम ने साइबर क्राइम के मामले की तफ्तीश करने झरिया पहुंची. जहां झरिया पुलिस के सहयाेग से साइबर अपराधियाें की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इसी के तहत दाे स्थानाें से टीम ने एक माेबाइल दुकानदार समेत चार लाेगाें काे हिरासत में लिया है. टीम ने एक लैपटाॅप, दर्जनों मोबाइल खरीद बिक्री के कागजात जब्त कर हिरासत में लिए गए लाेगाेंं से पूछताछ कर रही है.

पुलिस काे एक बड़े गिराेह का खुलासा होने की उम्मीद है. शुक्रवार के दिन भर पुलिस छापेमारी करती रही. वहीं हिरासत में लिए गए लाेगाें से पुलिस पूछताछ करती रही है. हालांकि बिहार पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर आरके सिंह कर रहे हैं.

11 लाख रुपये का फर्जी निकासी
पुलिस सूत्राें की माने ताे लाॅकडाउन में भभुआ के सिंचाई विभाग के अधिकारी रंजन पाण्डेय के खाते से साइबर अपराधियाें ने करीब 11 लाख रुपये का फर्जी निकासी कर ली. पुलिसिया जांच में उक्त माेबाइल नंबर का लाेकेशन झरिया में मिला है. माेबाइल लाेकेशन के आधार पर टीम ने झरिया के चाैथाई कुल्ही में छापेमारी की. यहां से टीम ने शुभम, माेहित, राजेश को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: BCCL ने जारी किया फरमान, 688 परिवारों को घर करना होगा खाली


दुकानदार से कागजात किए गए जब्त
पूछताछ के क्रम में पुलिस काे जानकारी मिली कि थाना माेड़ के एक माेबाइल रिपेयरिंग करने वाला दुकानदार से पूराना माेबाइल खरीदने की बात सामने आई है. पुलिस ने उक्त माेबाइल दुकानदार माे. तसलिम काे भी हिरासत में ले लिया है. उसके दुकान से एक लैपटॉप और खरीद-बिक्री किए गए मोबाइल के दर्जनाें कागजात जब्त कर पुलिस जांच कर रही है.

मामले की हो रही जांच
टीम में शामिल भभुआ इंस्पेक्टर आरके सिंह का कहना है कि सायबर क्राइम से जुड़ा हुआ मामला है. माेबाइल लाेकेशन के आधार पर जांच की जा रही है. जांच पूरी हाेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.