ETV Bharat / state

लापता व्यवसायी की तलाश में धनबाद पहुंची बिहार पुलिस,  परिजनों ने पत्नी पर ही लगाया अपहरण का आरोप

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 1:42 AM IST

बिहार के अरवल से लापता सीमेंट व्यवसायी की तलाश में बिहार पुलिस गुरुवार को धनबाद पहुंची. व्यवसायी के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर अपहरण कराने की आशंका जतायी.

लापता व्यवसायी की तलाश में धनबाद पहुंची बिहार पुलिस

धनबाद: बिहार से गायब हुए सीमेंट व्यवसायी की तालाश में बिहार पुलिस गुरुवार को धनबाद पहुंची. छानबीन के दौरान व्यवसायी का अंतिम मोबाइल लोकेशन धनबाद पाया गया था. परिजनों ने पुलिस को पहले उसके गायब होने की सूचना दी थी. लेकिन बाद में परिजनों ने व्यवसायी की पत्नी के खिलाफ अपरहण की शिकायत दर्ज कराई. पत्नी पिछले 9 सालों से पति से अलग अपने मायके धनबाद में रह रही है.

लापता सीमेंट व्यवसायी के परिजन का बयान
बता दें कि बिहार के अरवल जिले के बैदराबाद के रहने वाले सीमेंट व्यवसायी विजय कुमार सिंह 6 जून की शाम को घर से यह कहकर निकले थे कि वह पटना जा रहे हैं. लेकिन वह पटना नहीं पहुंचे. 6 जून की रात से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ है. 7 जून को उनके परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. अंत में परिजनों ने 8 जून को अरवल थाना में विजय के गायब होने की सूचना दी थी.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवसायी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया, जिसमें व्यवसायी का मोबाइल लोकेशन धनबाद का कुसुम विहार मिला. पुलिस ने जब परिजनों को मोबाइल लोकेशन की सूचना दी तो परिजनों के कान खड़े हो गए. उन्होंने पुलिस को विजय कुमार की पूरी कहानी बताते हुए उनकी पत्नी द्वारा अपहरण कराने की आशंका जाहिर की.

परिजनों की शिकायत के बाद बिहार पुलिस गुरुवार को धनबाद पहुंची सरायढेला थाना की पुलिस से संपर्क किया. बिहार पुलिस ने विजय के ससुरालवालों से भी संपर्क साधा. संपर्क करने पर मालूम हुआ कि सभी बेंगलुरु गए हुए हैं. व्यवसायी के बड़े भाई नंद किशोर सिंह ने बताया कि विजय का उसकी पत्नी वैजंती देवी के साथ हमेशा झगड़ा होता रहता था. पिछले 9 साल से उसकी पत्नी मायके में रह रही है. पत्नी की ओर से उस पर मेंटनेंस का केस भी किया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस के अनुसार 8 और 9 जून को विजय का मोबाइल लोकेशन धनबाद के कुसुम विहार पाया गया था उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है.

Intro:धनबाद।बिहार से गायब हुए सीमेंट व्यवसायी की तालाश में बिहार पुलिस धनबाद पहुँची है।व्यवसायी का अंतिम मोबाइल लोकेशन धनबाद पाया गया था।व्यवसायी के परिजनों द्वारा पुलिस को पहले गायब होने की सूचना दी गई थी।लेकिन बाद में परिजनों द्वारा व्यवसायी की पत्नी के खिलाफ अपरहण की शिकायत पुलिस से गई।पत्नी पिछले 9 सालों से पति से दूर अपने मायका धनबाद में रह रही थी।


Body:बिहार के अरवल जिले के बैदराबाद के रहने वाले सीमेंट व्यवसाई विजय कुमार सिंह 6 जून की शाम को घर से यह कहकर निकले थे कि वह पटना जा रहे हैं। लेकिन वह पटना पहुंचे ही नहीं। 6 जून की रात से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ है।7 जून को उनके परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन विजय को खोजने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली।अंततःपरिजनों द्वारा 8 जून को अरवल थाना में के विजय गायब होने की सूचना दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यवसाई का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराया। मोबाइल लोकेशन ट्रेस होने पर व्यवसाई के मोबाइल का लोकेशन धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार बताया।पुलिस द्वारा जब परिजनों को मोबाइल लोकेशन की सूचना दी गई। तब परिजनों के कान खड़े हो गए।परिजनों ने पुलिस को विजय कुमार की पूरी कहानी बताते हुए उनकी पत्नी द्वारा अपहरण कराने की आशंका जाहिर की। परिजनों की शिकायत के बाद बिहार पुलिस आज धनबाद पहुंची। यहां सरायढेला थाना की पुलिस से संपर्क किया और कई जानकारी हासिल की। मामले के आईओ सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार दल बल के साथ सराय ढेला थाना पहुंचे थे। यहां से जानकारी हासिल करने के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।जहां उन्होंने 6 जून से लेकर आज तक की सभी मरने वालों की जांच पड़ताल की। इस दौरान उनके बड़े भाई नंद किशोरो सिंह भी साथ में थे। बिहार पुलिस के द्वारा विजय के ससुराल से भी संपर्क साधा गया। संपर्क करने पर मालूम हुआ की सभी बेंगलुरु चले गए हैं। विजय सिंह के ससुर जयराम सिंह पूर्व में कोयला भवन में ड्यूटी करते थे।वर्तमान में वह रिटायर्ड हो चुके हैं।

विजय के बड़े भाई नंद किशोर सिंह ने बताया कि विजय का उसकी वैजंती देवी के साथ हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहता था।पिछले 9 साल से उसकी पत्नी मायके में रह रही है।पत्नी के द्वारा मेंटनेंस का केस भी किया गया था।जिसके कारण विजय को एक महीने जेल में काटना पड़ा था।उन्होंने बताया कि पुलिस के अनुसार 8 और 9 जून को विजय को मोबाइल लोकेशन धनबाद के कुसुम बिहार पाया गया था उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है।


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.